/newsnation/media/media_files/2025/03/29/yOxbjrNmwbNVBS5FMbzw.jpg)
Image Source Social Media
Mouni Roy New Look Viral: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू भिखरने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर चर्चा में रहती हैं. वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस अपने आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच मौनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस का लुक चर्चा का विषय बन गया है. जी हां, उनके इस नए लुक को देख हर कोई हैरान हो गया है.
मौनी रॉय का बदला हुलिया
दरअसल, मौनी रॉय ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की थी, जिसमें उनका नया लुक फैंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है. इसके साथ ही उनके फैंस का पारा भी बढ़ गया है, इसलिए वो एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि उनका ये वीडियो पैपराजी अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में मौनी का लुक लोगों को एक आंख नहीं भा रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि उनके बिखरे बाल, गाल और लिप्स काफी बदले हुए लग रहे हैं.
यूजर्स ने किए ये कमेंट
वीडियो में मौनी रॉय का लुक देखकर लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस ने फिर से प्लास्टिक सर्जरी करवाई है? एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्यूटी कहा गई अब गुब्बारा बन गई है हे भगवान लोग पागल हो गए हैं, अजीब जुनून है फिलर्स का, फूल के गुब्बारे बनते जा रहे हैं, भगवान को छुट्टी पर चले जाना चाहिए इनका किया हुआ काम अजकल किसी को पसंद नहीं आ रहा'. वहीं एक ने कहा, 'चुड़ैल बन गई'. एक यूजर ने लिखा, 'अबे यार मैं तो पहचान ही नहीं पाई'. वहीं एक ने लिखा, 'सर्जरी की दुकान'.
ये भी पढ़ें: TMKOC में हुई नई दयाबेन की एंट्री! मेकर्स ने दिशा वकानी का हमेशा के लिए किया पत्ता साफ