/newsnation/media/media_files/2026/01/24/mouni-roy-2026-01-24-15-31-13.jpg)
Mouni Roy
Mouni Roy Mistreated in Haryana: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान उनके साथ हुई एक परेशान करने वाली घटना को लेकर खुलकर बात की है. मौनी ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ की. इस पूरे मामले को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए साझा किया है. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'तस्वीरें लेने के नाम पर मेरी कमर पर हाथ रखा'
मौनी रॉय के अनुसार, जब वह मंच की ओर जा रही थीं, तब दर्शकों में मौजूद कई पुरुषों ने फोटो खींचने के बहाने उनकी कमर को छुआ. एक्ट्रेस ने लिखा, “पिछले दिन करनाल में एक इवेंट था और मैं मेहमानों के व्यवहार से बेहद निराश हूं, खासकर उन दो अंकल लोगों से जो दादा-दादी की उम्र के हैं. जैसे ही मैं मंच की ओर बढ़ी, कई पुरुषों ने तस्वीरें लेने के नाम पर मेरी कमर पर हाथ रख दिया. जब मैंने उनसे हाथ हटाने को कहा, तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया.”
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/24/mouni-roy-1-2026-01-24-15-37-07.jpg)
स्टेज पर पहुंचते ही और बिगड़ी स्थिति
मौनी ने बताया कि मंच पर पहुंचने के बाद हालात और भी खराब हो गए. उनके मुताबिक, सामने खड़े दो पुरुषों ने अश्लील टिप्पणियां कीं, आपत्तिजनक इशारे किए और गालियां दीं. एक्ट्रेस ने लिखा, “दो अंकल मेरे सामने खड़े होकर अश्लील कमेंट कर रहे थे और गंदे इशारे कर रहे थे. मैंने पहले विनम्रता से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया.” मौनी ने बताया कि वह परफॉर्मेंस के बीच में मंच से बाहर चली गई थीं, लेकिन फिर लौटकर उन्होंने अपनी प्रेजेंटेशनपूरी की. इसके बावजूद न तो वो लोग रुके और न ही आयोजकों या उनके परिवार के किसी सदस्य ने उन्हें वहां से हटाया.
नई कलाकारों को लेकर जताई चिंता
इस घटना से बेहद आहत मौनी रॉय ने इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नई लड़कियों को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, “अगर मेरे जैसी किसी के साथ ऐसा हो सकता है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि जो लड़कियां नई हैं और काम शुरू कर रही हैं, उन्हें किन हालातों का सामना करना पड़ता होगा. मैं अपमानित और सदमे में हूं और चाहती हूं कि इस असहनीय व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.”
‘कलाकार अपनी रोजी-रोटी कमाने आते हैं’
सख्त शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मौनी ने लिखा कि कलाकार केवल ईमानदारी से अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा, “हम कलाकार हैं और अपनी कला के जरिए ईमानदारी से काम करते हैं. सोचिए, अगर कोई इनके परिवार की महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करे, तो ये क्या करेंगे? शर्म आनी चाहिए.”
वीडियो बनाने को लेकर भी लगाया आरोप
मौनी ने एक अन्य स्टोरी में बताया कि स्टेज ऊंचा होने के बावजूद कुछ लोग नीचे से गलत एंगल में वीडियो बना रहे थे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने गालियां दीं. एक्ट्रेस ने लिखा,“मुझे अपने देश, अपने लोगों और अपनी परंपराओं से प्यार है, लेकिन यह व्यवहार बेहद शर्मनाक है. मर्द होने का घमंड! हम इन शादियों और कार्यक्रमों में खुशी बांटने जाते हैं, मेहमान होते हैं और बदले में ऐसा बर्ताव सहना पड़ता है.” इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग मौनी रॉय के समर्थन में सामने आए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Battle Of Galwan का पहला गाना Maatrubhumi रिलीज, सलमान खान के अंदाज ने जीता दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us