कपूर खानदान की बेटी का 3 दिनों तक चलता रहा किसिंग सीन, सामने बैठी थीं मां और एक्टर संग करती रहीं लिप-किस

Kapoor family actress kissing scene: बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई किसिंग सीन्स हुए हैं. कई तो काफी मशहूर भी हुए. उन्हीं में से एक किसिंग सीन कपूर खानदान की फैमिली से आने वाली एक्ट्रेस का भी है. जिन्होंने सुपरस्टार के साथ फिल्म में सबसे लंबे किसिंग सीन में से एक दिया था. आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा.

Kapoor family actress kissing scene: बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई किसिंग सीन्स हुए हैं. कई तो काफी मशहूर भी हुए. उन्हीं में से एक किसिंग सीन कपूर खानदान की फैमिली से आने वाली एक्ट्रेस का भी है. जिन्होंने सुपरस्टार के साथ फिल्म में सबसे लंबे किसिंग सीन में से एक दिया था. आइए आपको बताते हैं पूरा किस्सा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projecedfvet (54)

मां के सामने एक्ट्रेस करती रही किस

Kapoor family actress kissing scene: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें भर-भरके किसिंग सीन्स फिल्माए गए है. बाॅलीवुड के कई किसिंग सीन ऐसे है, जो काफी मशहूर है. बात चाहे मर्डर फिल्म में इमरान गाशमी और मल्लिका शेहरावत की सबसे लंबी किसिंग सीन की करे या फिर ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर और दीपिका के लिपलॉक सीन की. ये सभी सीन बाॅलीवुड के चर्चित किसिंग सीन रहे हैं. इन्हीं में से एक किसिंग सीन ऐसा है जिसे कपूर फैमिली की बेटी ने किया था. हैरानी की बात ये थी कि सीन शूट के वक्त उनकी मां भी सेट पर मौजूद थी. तीन दिन तक उस किसिंग सीन की शूटिंग चली थी तब जाकर शॉट पूरा हुआ था. चलिए बताते हैं किस्सा.

Advertisment

फिल्म हुई थी सुपरहिट

दरअसल, हम कपूर खानदान की जिस बेटी की बात कर रहे हैं, उनका नाम करिश्मा कपूर है. करिश्मा ने साल 1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में आमिर खान संग काम किया था. ये फिल्म आमिर और करिश्मा की सुपर हिट फिल्मों में से एक रही. फिल्म के गाने तो आज भी लोगों के जुबां पर छाए रहते हैं. भले ही इस फिल्म के 29 साल पूरे हो चुके हो लेकिन आज भी ये फिल्म दर्शकों के दिल में बसी है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

47 बार किया था लिप किस

फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के गाने तक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वही इस फिल्म में करिश्मा का आमिर खान के साथ एक जबरदस्त किसिंग सीन भी था. इस सीन ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. करिश्मा कपूर और आमिर खान के इस किसिंग सीन की आज भी खूब चर्चा होती है आखिर  ये हिंदी सिनेमा के इतिहास के सबसे लंबे किसिंग सीन्स की फेहरिस्त में भी शामिल है. करिश्मा और आमिर दोनों ने ही बहुत कम फिल्मों में इस तरह के बोल्ड सीन दिए हैं.  लेकिन जब आपको ये पता लगेगा की इस एक सीन को करने के लिए आमिर खान ने 47 बार करिश्मा के लिप किस किया था तो आप जरुर चौंक जाएंगे. 

आमिर ने 47 बार किया करिश्मा को किस

जी हां, ये सच है कि आमिर खान ने इस छोटे से किसिंग सीन को पूरा करने के लिए 47 टेक लिए थे. यानी उन्हाेंने 47 बार करिश्मा कपूर के लिप पर किस किया था. इस बारे में बात करते हुए करिश्मा ने इस किसिंग सीन को थकाऊ बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस सीन को करने में काफी दिक्कत हुई थी. करीब 3 दिन तक और 47 शॉट में जाकर ये सीन पूरा हुआ था. ऊपर से उनकी मां भी सेट पर मौजूद थी. करिश्मा कपूर ने कहा था, 'आज भी लोग उनके इस सीन की खूब बात करते हैं. लेकिन वो सीन काफी थका देने वाला था. ऊटी की ठंड में ये सीन शूट हुआ था. करीब 3 दिन में जाकर पूरा हुआ था. हम तो उस सीन को लेकर इतना थक गए थे कि ऐसा लगता था कि कैसे भी बस ये सीन खत्म हो.'  

ये भी पढ़ें- ‘वेश्या’ बन झेली दरिंदगी, किसी के पति ने पांच सौ में किया सौदा, तो किसी को ज़िंदगी ने किया मजबूर, इन एक्ट्रेसेज ने निभाए पर्दे पर उनके किरदार

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज karishma kapoor Kapoor family Actress kissing scene actor kissing scene movie Karisma kapoor kiss
      
Advertisment