‘वेश्या’ बन झेली दरिंदगी, किसी के पति ने पांच सौ में किया सौदा, तो किसी को ज़िंदगी ने किया मजबूर

Actresses played prostitutes roles: कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों में 'वेश्या' की जिंदगी की कड़वी हकीकत और दर्द को बेहतरीन अंदाज़ में सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है. आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर ‘वेश्या’ की ज़िंदगी को जिया है.

Actresses played prostitutes roles: कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों में 'वेश्या' की जिंदगी की कड़वी हकीकत और दर्द को बेहतरीन अंदाज़ में सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है. आज हम आपको उन्हीं एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर ‘वेश्या’ की ज़िंदगी को जिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-16-Dec-2024-04-49-PM-533

इन एक्ट्रेसेज ने पर्दे पर वेश्या’ की ज़िंदगी को जिया

Actresses played prostitutes roles: बॉलीवुड फिल्मों में ‘वेश्या’ एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसपर बेस्ड फिल्में बनाना डायरेक्टर्स के लिए जितना बड़ा चैलेंज है, उतनी ही बड़ी चुनौती उन अभिनेत्रियों के सामने भी आती है जो बड़े पर्दे पर ‘वेश्या’ के रोल में दिखती हैं. कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों में वेश्या की जिंदगी की कड़वी हकीकत और दर्द को बेहतरीन अंदाज़ में सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है. आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के नाम जिन्होंने पर्दे पर ‘वेश्या’ की ज़िंदगी को जिया है.

Advertisment

मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख

पॉपुलर वेब सीरीज हीरामंडी में कई एक्ट्रेसेज ‘वेश्या’ के किरदार में नजर आईं. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख के नाम शामिल हैं.

आलिया भट्ट

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने माफिया बॉस लेडी का किरदार निभाया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन एक वेश्या का रोल अदा किया था. बता दें कि गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं. बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था. इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं. लेकिन इस दौरान वह मजबूर लड़कियों के लिए भी बड़ा सहारा बनी थीं.  

करीना कपूर

करीना कपूर ने भी कभी अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से परहेज़ नहीं किया. यही वजह है कि उन्होने दो बार इस मुश्किल किरदार को फिल्मों में जिया है. साल 2004 में आई फिल्म ‘चमेली’ और साल 2012 में आई फिल्म ‘तलाश’ में करीना प्रोस्टीट्यूट के रोल में दिखीं.

विद्या बालन

बोल्ड किरदारों को पर्दे पर निभाना विद्या बालन किसी चैलेंज से कम नहीं समझती हैं. साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बेगम जान’ में विद्या भी प्रोस्टीट्यूट के किरदार में दिखी थीं. उनके अलावा इस फिल्म में इला अरुण, पल्लवी शारदा और गौहर खान ने भी अहम रोल प्ले किया था.

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया अपने फिल्मी करियर में वैसे तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं. लेकिन एक प्रोस्टीट्यूट का रोल प्ले करके नेहा ने भी सफलता हासिल करने की कोशिश की थी. साल 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म 'जूली' में नेहा प्रोस्टीट्यूट के रोल में दिखी थीं.

वहीदा रहमान 

हिन्दी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में 1957 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘प्यासा’ भी शामिल है.। इस फिल्म में वहीदा रहमान ने ‘गुलाबो’ नाम की ‘वेश्या’ का रोल प्ले किया था,जबकि गुरुदत्त संघर्षरत कवि विजय के किरदार में थे. देखा जाए तो वहीदा रहमान ही वो अभिनेत्री थीं, जिन्होने पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर ‘वेश्या’ की जिंदगी के दर्द को दिखाया था.

शर्मिला टेगौर

शर्मिला टैगोर ने फिल्म ‘मौसम’ में वेश्या का रोल निभाया था. साल 1975 में आई इस फिल्म को गुलजार ने बनाया था. फिल्म में शर्मिला के अलावा संजीव कुमार भी थे. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान के शो में बेकाबू हुए ये कंटेस्टेंट! नेशनल टीवी पर खुलेआम कर दी ऐसी हरकत

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News Sonakshi Sinha Alia Bhatt latest-news Manisha Koirala हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Bollywood actresses who played prostitutes
      
Advertisment