/newsnation/media/media_files/2025/08/21/most-watched-series-on-ott-criminal-justice-4-aashram-3-pataal-lok-see-here-list-2025-08-21-18-29-58.jpg)
Most Watched Series
Most Watched Series: 2025 के पहले छह महीनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज और फिल्मों ने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया. जनवरी से जून 2025 तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कई नई वेब सीरीज और फिल्मों ने पुराने हिट शोज को पीछे छोड़ दिया. सबसे बड़ी बात ये रही कि 'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर' ने केवल दो महीनों में ही व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और नंबर 1 पर कब्जा जमा लिया. तो आइए नजर डालते हैं टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज और फिल्मों पर.
1. क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर (2.77 करोड़ व्यूज)
पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली इस वेब सीरीज का यह चौथा सीजन है. जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस कहानी में वकील माधव मिश्रा एक परिवार के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते नजर आए. सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला.
2. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (2.71 करोड़ व्यूज)
बॉबी देओल की इस विवादित लेकिन लोकप्रिय सीरीज ने एम एक्स प्लेयर पर शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे नंबर पर रही.
3. पंचायत सीजन 4 (2.38 करोड़ व्यूज)
अमेजन प्राइम वीडियो की इस दिल छू लेने वाली रूरल बैकग्राउंड की सीरीज ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया.
4. पाताल लोक सीजन 2 (1.68 करोड़ व्यूज)
जयदीप अहलावत ने एक बार फिर 'हाथी राम चौधरी' के किरदार में जान डाल दी. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज यह सीजन सुपरहिट रहा.
5. स्क्विड गेम सीजन 3 (1.65 करोड़ व्यूज)
नेटफ्लिक्स की यह साउथ कोरियन थ्रिलर सीरीज अपने तीसरे और अंतिम सीजन में भी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही.
6. द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 (1.62 करोड़ व्यूज)
जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई यह एनिमेटेड धार्मिक सीरीज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आई.
7. द रॉयल्स (1.55 करोड़ व्यूज)
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की यह नेटफ्लिक्स सीरीज शाही साज़िशों और ड्रामे से भरपूर रही.
8. द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स (1.45 करोड़ व्यूज)
राजीव खंडेलवाल की मुख्य भूमिका वाली यह थ्रिलर वेब सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई और दर्शकों को रोमांचित कर गई.
9. चिड़िया उड़ (1.37 करोड़ व्यूज)
जैकी श्रॉफ स्टारर यह सीरीज राजस्थान से मुंबई तक वेश्यावृत्ति के खिलाफ संघर्ष की कहानी कहती है. एम एक्स प्लेयर पर इसे काफी सराहा गया.
10. ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स (1.31 करोड़ व्यूज)
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की इस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
ये भी पढ़ें: The Bengal Files के विवाद पर Mithun Chakraborty ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'कोई सच का सामना नहीं करना चाहता'