गूगल पर छाईं ये हसीनाएं, इस साल इन अभिनेत्रियों को खूब किया गया सर्च, जानिए वजह

2024 Google Searched Actresses: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय सेलेब्स में कौन-कौन हैं, चलिए जानते हैं.

2024 Google Searched Actresses: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय सेलेब्स में कौन-कौन हैं, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Year Ender 2024 (1)

2024 Google Searched Actresses

2024 Google Searched Actresses: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. नए साल आने में अब 18 दिन बाकी है, ऐसे में गूगल ने इस साल की सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब्रिटीज की  लिस्ट जारी कर दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट का नाम होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय सेलेब्स में कौन-कौन हैं, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

1. तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एनिमल से हिट हुईं तृप्ति डिमरी का है. एनिमल में बाबी 2 के किरदार करने के बाद उनके करियर में तगड़ा उछाल आया. एक्ट्रेस को लोगों ने नेशनल क्रश तक का खिताब दे डाला. 

2.  हिना खान (Hina Khan)

हिना खान का नाम सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट पर शामिल हैं. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर स्टेज (Hina Khan Breast Cancer) होने के बाद से लोगों ने इन्हें गूगल पर सर्च किया. 

3. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

 साल 2024 में  स्त्री 2 (Stree 2) से छाईं श्रद्धा कपूर इस लिस्ट पर हैं.  श्रद्धा कपूर  को लोगों ने खूब पसंद किया और उन्हें गूगल पर भी सर्च किया. 

4. निम्रत कौर (Nimrat Kaur)

निम्रत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं. एक्टर अभिषेक बच्चन  संग एक्ट्रेस की अफेयर की अफवाह उड़ने के बाद लोगों ने उन्हें गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किया. 

5. कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को भी लोगों ने गूगल पर बहुत सर्च किया है. एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद से ही खूब चर्चा में रहती हैं और अब वो रामचरण के साउथ फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाली हैं. 

ये भी पढ़ें- 100 Years of Raj Kapoor: राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने जूटा कपूर खानदान, रॉयल लुक में नजर आए सभी

Entertainment News Entertainment News in Hindi Tripti Dimri Shraddha Kapoor Kiara advani Hina Khan most google searched stars Nimrat kaur Year Ender 2024 मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment