Bad news: दिग्गज एक्ट्रेस Munmun Sen के पति भारत देव वर्मा का हुआ निधन, अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम

Bharat Deb Burman passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि दिग्गज अभिनेत्री मुनमुन सेन के पति और राइमा और रिया सेन के पिता भारत देव वर्मा का आज कोलकाता में निधन हो गया.

Bharat Deb Burman passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि दिग्गज अभिनेत्री मुनमुन सेन के पति और राइमा और रिया सेन के पिता भारत देव वर्मा का आज कोलकाता में निधन हो गया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-19T133557.062

Bharat Deb Burman passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि हिंदी और बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुनमुन सेन के पति भारत देव वर्मा का आज कोलकाता में निधन हो गया. बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा और रिया सेन के सिर से उनके पिता का साया उठ गया है. पूरे परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा है.

अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार सुबह भारत देव वर्मा की अचानक से तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कोलकाता के ढाकुरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल  से एम्बुलेंस बुलाई गई थी. लेकिन, अफसोस एम्बुलेंस उनके घर पहुंचती इससे पहले उन्होंने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 

भारत की पत्नी-बेटी हैं एक्ट्रेस

बता दें कि भारत की शादी अभिनेत्री मुनमुन सेन से हुई थी. मुनमुन ‘अंदर बाहर’, ‘मुसाफ़िर’, ‘मोहब्बत की कसम’, ‘जाल’, ‘प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीं भरत की दो बेटियां राइमा सेन और रिया सेन हैं. बताया जा रहा है अपने पिता के निधन की खबर सुनते ही एक्ट्रेस राइमा सेन कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं. वो शूटिंग के सिलसिले में जयपुर में थीं. राइमा और रिया सेन दोनों ही बहनें बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. अब भी दोनों बहनें एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. वो वेब सीरीज और बंगाली फिल्मों में काम करती हैं.

भारत का रहा राजघराने से ताल्लुख

बता दें कि भारत देव वर्मा भी कोई आम इंसान नहीं थ, वो शाही परिवार से रिश्ता ताल्लुक रखते हैं. भरत की दादी इंदिरा वडोदरा के महाराजा सेरजी राव गायकवाड़ तृतीय की इकलौती बेटी थीं. वहीं भरत की मां इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं.

ममता बनर्जी ने किया शोक व्यक्त

 भारत के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुनमुन सेन के पति और खुद मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भरत देव वर्मा के निधन से दुखी हूं. वह वास्तव में मेरे लिए बहुत प्यार करने वाले और स्नेही थे और मैं उसकी यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी. वह वास्तव में मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और उनका निधन मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है। आज सुबह खबर मिलने के बाद मैं उनके बालीगंज स्थित आवास पर गई, जहां उनकी बेटी रिया मौजूद थीं. मुनमुन और राइमा दिल्ली से आ रहे हैं. मैंने दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.'

ये भी पढ़ें- राम चरण अयप्पा की माला पहने पहुंचे कडप्पा दरगाह, वजह है एआर रहमान से जुड़ी

riya sen father passes away raima sen father died Raima Sen munmun sen Moon Moon Sen Husband Death Bharat Deb Burman passes away riya sen
Advertisment