गैंगस्टर के प्यार में बदनाम हुई थीं ये हसीना, डाॅन संग आशिकी के चक्कर में खानी पड़ी थी जेल की हवा

Gangster-actress love story: आज हम आपकरो बाॅलीवुड कि उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन हुआ करती थीं. लेकिन गैंगस्टर से प्यार करके उन्होंने अपनी जिंदगी तबाह कर ली.

Gangster-actress love story: आज हम आपकरो बाॅलीवुड कि उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन हुआ करती थीं. लेकिन गैंगस्टर से प्यार करके उन्होंने अपनी जिंदगी तबाह कर ली.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-17T183500.807

गैंगस्टर के प्यार में हसीना हुईं बदनाम

Gangster-actress love story: फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' ,आशिक मस्ताने', 'तिरछी टोपीवाले', 'जंजीर', 'जानम समझा करो' और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी मोनिका बेदी (Monica Bedi) जब करियर की ऊचाईयों को छू रही थीं, तभी उनकी जिंदगी में कोई ऐसा शख्स आया, जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी और देखते ही देखते मोनिका अर्श से फर्श पर आ गईं.  इस प्यार ने ना सिर्फ मोनिका का करियर बर्बाद किया, बल्कि उनकी इमेज भी खराब कर दी. 

अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़ी एक्ट्रेस

Advertisment

हम बात कर रहे है अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की, जिसके प्यार में पड़ना एक्ट्रेस को भारी पड़ गया था और इसकी वजह से उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी. चलिए आज मोनिका बेदी और अबू सलेम की लव स्टोरी के बारे में आपको बताते है. अबू और मोनिका की पहली बार बात साल 1998 में हुई थी, जब मोनिका दुबई में थीं. अबु ने मोनिका को फोन किया और फोन पर अबु ने खुद को बिजनेसमैन बताया. साथ ही उन्हें स्टेज शो करने का ऑफर दिया था. यहीं वह पहली बार अबु सलेम से मिली थीं और पहली मुलाकात में ही बॉलीवुड की ये हसीना अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में गिरफ्तार हो गईं.  

लिव-इन में रहते थे दोनों

इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी दोनों एक - दूसरे के करीब आए और फिर दोनों दुबई में ही साथ लिव-इन में रहने लगे थे.हालांकि अबु ने तो ये दावा किया था कि वह मोनिका से शादी कर चुके हैं लेकिन मोनिका ने इस बात से इंकार कर दिया था. मोनिका ने अबू से उनकी शादी कि खबर को महज एक अफवाह बताया था. उन्होनें कहा था कि वह उनके साथ सिर्फ लिव-इन में थीं उनकी कभी शादी नहीं हुई थी. 

इस वजह से मोनिका को जाना पड़ा जेल

मोनिका बेदी ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्हें पता नहीं था कि अबु अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है. अबु ने मोनिका को बिजनेसमैन बताया था और उसने अपना असली नाम अर्सलान अली बताया था. वह हमेशा इसी नाम का इस्तेमाल किया करता थे. वहीं मोनिका की मुसीबतें तो तब बढ़ गईं जब उन्हें और अबू सलेम को 18 सितंबर 2002 को पुर्तगाल से फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मोनिका पर खुद को अबू सलेम की पत्नी फौजिया उस्मान बताते हुए उनके नाम का फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगा था.

कोर्ट ने किया एक्ट्रेस को बरी  

मोनिका को जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पुर्तगाल में एंट्री करने के जुर्म में डॉन अबु सलेम के साथ साल 2002 में  गिरफ्तार किया गया था.साल 2005 तक मोनिका और अबु को पुर्तगाल में ही कैदी बनाकर रखा गया था. चार साल तक कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों को पुर्तगाल से भारत लाया गया और मोनिका को भोपाल के जेल में रखा गया था. 2007 में भोपाल की निचली अदालत ने मोनिका को बरी कर दिया था. जांच एजेंसी को मोनिका के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत ना मिलने की वजह से उन्हें भोपाल जिला कोर्ट ने बरी किया था.

इस शो से किया कमबैक

वहीं 2 साल तक भोपाल के जेल में रहने के बाद मोनिका बेदी ने अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश शुरू की. उनका  फिल्मी करियर पूरी तरह से ठप्प हो गया था. बिग बॉस ने मोनिका को बड़ा मौका दिया.  शो की वजह से उन्हें अपनी बात कहने का मौका मिला और आर्थिक सहारा भी. बिग बॉस के बाद मोनिका ने कई टीवी शोज भी किए. हालांकि जेल से आने के बाद उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली. फिलहाल वह फिल्मों से दूर है. लेकिन मोनिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुसा था चाकू का इतना बड़ा टुकड़ा, एक्टर हो सकते थे पैरालाइज्ड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news monica bedi monica bedi news monica bedi actress Gangster Abu Salem abu salem Don Abu Salem Gangster-actress love story abu salem monica bedi love story
Advertisment