'मॉम टू बी' कियारा आडवाणी को तोहफे में मिला बेहद खास आम का अचार, इस मशहूर जोड़ी ने किया गिफ्ट

Kiara Advani : 'मॉम टू बी' कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसी बीच हाल ही में उनके लिए रामचरण और उपासना ने एक खास तोहफा भेजा है, जिसकी चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है.

Kiara Advani : 'मॉम टू बी' कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसी बीच हाल ही में उनके लिए रामचरण और उपासना ने एक खास तोहफा भेजा है, जिसकी चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-15T165416.208

कियारा को राम और उपासना से मिला ये खास तोहफा

Kiara Advani: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) इन दिनों पैरेंट्स बनने को लेकर खबरों में बने हुए है. दोनों ने 28 फरवरी को एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच हाल ही में साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने कियारा के लिए एक बेहद खास तोहफा भेजा है, जिसकी चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है. 

Advertisment

कियारा को राम और उपासना से मिला ये खास तोहफा

दरअसल, कियारा प्रेग्नेंट हैं और इस दौरान हर महिलाओं को खट्टी चीजें खाने का काफी मन करता है. प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खट्टी इमली और अचार खाने की काफी क्रेविंग होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने उन्हें एक खास तोहफा भेजा है, जो उनके बड़े काम की है. इस तोहफे की झलक कियारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दिखाई भी है. 

MixCollage-15-Jun-2025-04-49-PM-1812

कियारा ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक

दरअसल, उपासना कोनिडेला ने कियारा आडवाणी को घर का बना आम का अचार भेजा है. ये अचार 'अथम्मा किचन' का है जो उपासना और उनकी सास का एक बिजनेस वेंचर है. कियारा ने आम के अचार के डिब्बे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे प्यारे लोगों को थैंक्यू.’ एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में राम और उपासना को टैग भी किया. वहीं अचार के साथ अपासना ने कियारा के लिए एक लेटर भी लिखा है- जिसमें लिखा था कि, 'डियर कियारा, मेरी अथम्मा (सास) की ओर से. हमारे आम के अचार के खास स्वाद का लुत्फ उठाएं. प्यार से बनाया गया, सीधे हमारी रसोई से. उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा.' कियारा आडवाणी के लिए रामचरण और उपासना की तरफ से भेजा गए इस तोहफे की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ें- हिंदू बन मुस्लिम शख्स ने दिया धोखा, शादी के बाद धर्म बदलने के लिए पीट-पीटकर एक्ट्रेस को कर दिया था अधमरा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ram Charan latest entertainment news Kiara advani Upasana Konidela Kiara Advani Pregnancy pregnant Kiara Advani Kiara Advani Receives Aam Ka Achaar from upasana konidela
      
Advertisment