Mohit Suri On Ahaan Pandey and Aneet Padda: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के झंडे गाड़ रही है. जी हां, 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 13 दिनों में ही 273.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है. फैंस फिल्म को सिनेमाघरों में दिल खोलकर सराह रहे हैं. इसी बीच निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म की सफलता और स्टारकास्ट को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
'अहान पांडे तो फुल छपरी है'
फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने एक बातचीत में बताया कि 'सैयारा' के लीड एक्टर अहान पांडे में कई ऐसे पहलू हैं जो अब तक दर्शकों के सामने नहीं आए हैं. मोहित ने हंसते हुए कहा, 'अहान तो फुल छपरी है. टिकटॉकर है ये लड़का. एकदम गैटी गैलेक्सी वाला, बांद्रा का लड़का, जो फ्रंट बेंच वालों के लिए डांस करता है.' मोहित ने याद किया कि शूटिंग के दौरान एक दिन अहान ने प्रोडक्शन टीम से कहा था, 'मैंने ऐसा कोई ऑडिशन नहीं दिया था. मुझे बस कहा गया था कि तुम इस रोल के लिए परफेक्ट हो.'
'अहान की एनर्जी इतनी थी, जितनी फिल्म को जरूरत भी नहीं थी'
मोहित सूरी का मानना है कि अहान में जबरदस्त एनर्जी है, लेकिन 'सैयारा' जैसी फिल्म के लिए उन्हें उस एनर्जी को सीमित करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मैंने अहान के उस पहलू को जानबूझकर इस फिल्म में नहीं दिखाया. लेकिन आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स में मैं उसके इस डांसिंग और हाई एनर्जी साइड को जरूर एक्सप्लोर करूंगा.'
अनीत पड्डा की कॉमिक टाइमिंग पर तारीफ
वहीं फिल्म की दूसरी लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा को लेकर मोहित ने कहा कि वो बेहद टैलेंटेड हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि, 'जब आप सोच भी नहीं सकते, वो ऐसे समय पर कॉमेडी करती हैं कि आप हैरान रह जाएंगे. उनकी टाइमिंग नैचुरल है.'
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी को उसके ही बच्चे करेंगे जलील, सामने आएगा अंगद और परी का सच