मोहित सूरी ने Saiyaara की एक्ट्रेस के लिए रखी थी ये खास शर्त, डिमांड सुन आपको भी नहीं होगा यकीन

Saiyaara Actress Casting: इस समय हर तरफ सिर्फ मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' की ही बात हो रही है. लेकिन क्या आपको मालूम है फिल्म में एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए मोहित सूरी ने एक खास शर्त रखी थी.

Saiyaara Actress Casting: इस समय हर तरफ सिर्फ मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' की ही बात हो रही है. लेकिन क्या आपको मालूम है फिल्म में एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए मोहित सूरी ने एक खास शर्त रखी थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mohit Suri had special condition for Saiyaara actress you will not believe his demand

Saiyaara Actress Casting

Saiyaara Actress Casting: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. जी हां, 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही जबरदस्त कलेक्शन करते हुए 135.74 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं फिल्म के साथ-साथ इसके कलाकारों की भी खूब चर्चा हो रही है, खासकर एक्ट्रेस अनीत पड्डा, जिन्होंने ‘वाणी बत्रा’ का किरदार बखूबी निभाया है. लेकिन क्या आपको मालूम है फिल्म में एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए मोहित सूरी ने एक खास शर्त रखी थी. अगर आप भी इस बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

मोहित सूरी की अनोखी कास्टिंग शर्त

आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बातचीत में बताया कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए कैसी एक्ट्रेस की तलाश थी. उन्होंने कहा, 'माफ कीजिए अगर मैं पॉलिटिकली करेक्ट न लगूं, लेकिन मैं चाहता था कि मेरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस 20–22 साल की कोई ऐसी लड़की हो, जिसने कभी अपने चेहरे या शरीर पर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी न करवाई हो. मुझे एक नैचुरली ब्यूटीफुल लड़की चाहिए थी.' ऐसे में मोहित सूरी की ये खास शर्त पूरी की अनीत पड्डा ने, जिनकी मासूमियत और नेचुरल लुक ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है.

पहली मुलाकात में नहीं बनी बात

वहीं इसी इंटरव्यू में मोहित सूरी ने बताया कि अनीत के साथ उनकी पहली मुलाकात ज्यादा अच्छी नहीं रही थी. अनीत पीले रंग के कॉस्ट्यूम में ऑडिशन के लिए पहुंचीं थीं, जो फिल्म के किरदार से मेल नहीं खा रहा था. मोहित ने जब इसका कारण पूछा, तो अनीत ने बताया कि उन्हें किसी ने बताया था कि किरदार ऐसा ही है.

उस वक्त फिल्म के लीड एक्टर अहान पांडे भी वहीं मौजूद थे. मोहित ने खुलासा किया कि जब माहौल थोड़ा बिगड़ने लगा, तो अहान ने स्थिति को संभाल लिया और बातचीत को पॉजिटिव दिशा में मोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Saiyaara में हुई ये 3 सबसे बड़ी गलतियां, आपने भी इन पर नहीं दिया होगा ध्यान?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Saiyaara aneet padda Saiyaara Actress Casting: Saiyaara Actress Aneet Padda
      
Advertisment