/newsnation/media/media_files/2025/08/14/mohit-raina-2025-08-14-08-57-57.jpg)
TV ACTOR Photograph: (INSTAGRAM)
TV Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की है. कुछ को फिल्मों में सफलता मिली है, तो कुछ के हाथ निराशा लग जाती है. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उन्होंने टीवी शो ‘अंतरिक्ष’से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें फेम 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव के किरदार से मिला, जिसे निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई है. यहां तक कि आज भी लोग उन्होंने महादेव मानते हैं. उन्होंने इसके बाद बॉलीवुड में भी कदम रखा और खूब नाम कमाया.
कौन हैं टीवी के ये महादेव?
ये कोई और नहीं, एक्टर मोहित रैना हैं, जो 14 अगस्त को अपना 43वां जन्मदिन (Mohit Raina Birthday) मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, फिर कई टीवी शोज में काम किया. 'देवों के देव महादेव' के अलावा वो 'महाभारत', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'गंगा' और '21 सरफरोश-सारागढ़ी 187' जैसे टीवी सीरियल्स में भी दिखें. फिर उन्होंने साल 2019 में विक्की कौशल की फिल्म उरी से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद वो 'शिद्दत' में भी नजर आए थे. मोहित ने बॉलीवुड में 'मिसेज सीरियल किलर', 'इश्क ए नादान' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
रामायण में आएंगे नजर
टीवी शोज और फिल्मों तक ही नहीं, मोहित ने ओटीटी पर भी कदम रखा. उन्होंने 'काफिर', 'भौकाल', 'द फ्रीलांसर' और 'मुंबई डायरीज' जैसी वेब सीरीज में भी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. अपने करीब 20 साल के करियर में मोहित ने अच्छा खासा नाम कमा लिया है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और ओटीटी तक पर वो अपना जलवा बिखेर चुके हैं. Kulfiy.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहित की नेटवर्थ ( (Mohit Raina Networth) करीब 64 करोड़ 39 लाख रुपये है. वहीं एक्टर हर महीने लगभग 10 लाख रुपये की कमाई करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरें हैं कि मोहित के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, वो रणबीर कपूरी की फिल्म रामायण में महादेव के रोल में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 18 की उम्र में इस सिंगर ने मुस्लिम एक्टर से की थी शादी, मां-बाप ने तोड़ा रिश्ता, फिर सालभर में ही हो गया तलाक