Mohanlal की आने वाली फिल्म ने तोड़ा Shah Rukh Khan की 'जवान' Thalapathy Vijay का रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में लहराया परचम

मोहनलाल की आने वाली फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने अपने रिलीज से पहले ही दर्शकों में एक अलग सा क्रेज साबित कर दिया है, जिसका अनुमान इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है.

मोहनलाल की आने वाली फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने अपने रिलीज से पहले ही दर्शकों में एक अलग सा क्रेज साबित कर दिया है, जिसका अनुमान इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dceddced

Image Credit: Social Media

L2: Empuraan Surpasses Advance Booking of Leo Jawan: मलयालम इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर मोहनलाल, जिन्होनें 350 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करके अपने लिए एक ऐसा क्रेजी फैन बेस तैयार किया है, जिसकी तुलना करना आसान नहीं है. हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'L2: एम्पुरान' का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसने इंटरनेट पर गजब की धूम मचा दी है और अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसमें फिल्म ने पहले दिन ही कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़कर रख दिया है.

Advertisment

'L2: एम्पुरान' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 

एक वेबसाइट के अनुसार, 21 मार्च को सुबह 9 बजे 'L2: एम्पुरान' की बुकिंग शुरू हुई थी और सुबह 10:30 बजे तक बुक माय शो ऐप पर प्रति घंटे 96k टिकटें दर्ज हो रही थीं. हालांकि, अभी तक पूरे देश में इस फिल्म की बुकिंग पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है, ज्यादातर शो केरल में बुक किए गए हैं, पर नंबर्स को देखकर ये माना जा सकता है कि सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को एक मजबूत टक्कर मिलने का आसार साफ है. 

शाहरुख खान की 'जवान' थलापति विजय की 'लियो' से निकली आगे 

वेबसाइट के अनुसार पिछले साल दिसंबर में अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने पहले घंटे में 100k टिकट बेचे थे, इसके साथ ही शाहरुख खान की 'जवान' ने 2 घंटे से भी कम समय में 41k टिकट बेचे जबकि 'पठान' ने लगभग 50k टिकट बेचे, इन सब में थलापति विजय की एक्शन-थ्रिलर 'लियो' ने अपने पहले घंटे में 83k टिकट बेचे थे जबकि प्रभास अभिनीत कल्कि 2898 AD ने 93k टिकट बेचे थे, जिसे पार करते हुए मोहनलाल की फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक बड़े नंबर का दावा सिद्ध कर दिया है.

'L2: एम्पुरान' के बारे में 

'L2: एम्पुरान' पृथ्वीराज सुकुमारन की 2019 की बिग हिट 'लूसिफर' का सीक्वल है, जिसमें मोहनलाल रहस्यमय खुरेशी अब्राहम उर्फ स्टीफन नेदुम्पल्ली की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी राजनीती की स्टोरीलाइन के जरिए एक ऐसे संगठन की कहानी को दर्शाती है जो कई बड़े देशों में दहशतगर्दी के लिए मशहूर होती है. 

इस फिल्म को मार्च 27, 2025 को बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें मोहनलाल के साथ टोविनो थॉमस, मंजू वर्रियर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, एरिक एबौनी, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार के रूप में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Prithviraj Sukumaran Mohanlal Malayalam movie Malayalam film Malayalam Malayalam Actor prithviraj sukumaran new film trailer prithviraj sukumaran new movies malayalam superstar Malayalam Industry Actor Mohanlal Mohanlal south actor Lucifer 2: Empuraan
      
Advertisment