साउथ के सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी के साथ हुई बद्तमीजी, लक्ष्मी मांचू ने किस पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप?

Lakshmi Manchu slams airlines: साउथ के सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक एयरलाइंस कंपनी पर उनके साथ हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है. जानिए पूरा मामला क्या है.

Lakshmi Manchu slams airlines: साउथ के सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक एयरलाइंस कंपनी पर उनके साथ हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है. जानिए पूरा मामला क्या है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (44)

मोहन बाबू की बेटी के साथ हुई बद्तमीजी

Lakshmi Manchu slams airlines: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी और जानी-मानी एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू (Lakshmi Manchu) इस वक्त अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. इस पोस्ट में उन्होंने एक एयरलाइंस कंपनी पर उनके साथ हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है साथ ही वो अपने इस पोस्ट के जरिए लोगों से मदद भी मांगती नजर आ रही हैं. जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा?

लक्ष्मी मंचू ने इंडिगो एयरलाइंस पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

Advertisment

दरअसल, लक्ष्मी मंचू ने इंडिगो एयरलाइंस पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. लक्ष्मी मंचू ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर बैग चेकिंग के दौरान हुई परेशानी का जिक्र किया है और इसके बाद उन्होंने चेकिंग के बाद मिले बैग का वीडियो भी दिखाया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए लक्ष्मी मंचू ने इंडिगो एयरलाइंस पर ये आरोप लगाया है कि बैग चेक के दौरान उनके साथ बद्तमीजी हुई है. 

लक्ष्मी मंचू को दी गई ये धमकी

लक्ष्मी मंचू ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है  'मेरा बैग एक तरफ खींच लिया गया. इंडिगो और वे (स्टाफ) मेरा बैग खोलने नहीं दे रहे हैं. वे मुझे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं, अगर नहीं किया तो मेरा बैग गोवा में ही रह जाएगा, कोई मदद करे. फ्लाइट 6e585. यह बेतुका है और स्टाफ बहुत घमंडी है.'

इंडिगो पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

लक्ष्मी मंचू ने इसके अलावा कई और पोस्ट शेयर किए है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है- 'यह हैरेसमेंट है इंडिगो.  इतना सब होने के बाद भी उन्होंने मेरी आँखों के सामने एक सुरक्षा टैग भी नहीं लगाया.इस बात पर ज़ोर देने के बावजूद कि अगर कुछ भी छूट गया तो वे ऐसा करेंगे, मुझे संदेह है कि इंडिगो कोई ज़िम्मेदारी लेगा. इस तरह से एयरलाइन चलाना कैसे संभव है?' 

बताई फ्लाइट की हालत

एक और पोस्ट में लक्ष्मी मंचू ने लिखा है कि 'उन्होंने स्लीप एपनिया मशीन के लिए लोगों को एक तरफ खींच लिया! चम्मच कांटा और चाकू कटलरी! एक लड़की को अपना सामान छोड़ना पड़ा क्योंकि वे समय पर उसके बैग तक नहीं पहुंच सके.ठीक है, मेरा हो गया. इंडिगो आपको अपमानित महसूस कराना पसंद करता है.' अब लक्ष्मी मंचू के पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- बॉबी देओल से कहीं ज्यादा रईस हैं उनकी वाइफ तान्या, धर्मेंद्र की बहू ये बिजनेस करके कमाती हैं करोड़ों

Lakshmi Manchu indigo Lakshmi Manchu Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mohan Babu's daughter Lakshmi Manchu slams indigo airlines
Advertisment