/newsnation/media/media_files/2025/03/27/IBSmlN7meTX7A0f2nFSI.jpg)
धनश्री के ट्रोलर्स को इस भारतीय क्रिकेटर की एक्स पत्नी ने जमकर लताड़ा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
चहल और धनश्री का बीते दिनों तलाक हो गया, जिसके बाद से लगातार लोग धनश्री को ट्रोल कर उनके बारे में ऊल-जलूल बातें कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की एक्स पत्नी ने उनके सपोर्ट में कुछ ऐसा कहा कि वह चर्चा में आ गईं
धनश्री के ट्रोलर्स को इस भारतीय क्रिकेटर की एक्स पत्नी ने जमकर लताड़ा
This Cricketer wife supports dhanashree verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं. बीते दिनों बांद्रा के फैमिली कोर्ट में दोनों का अधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है. वहीं तलाक के बाद से ही लगातार कुछ लोग धनश्री वर्मा को ट्रोल कर रहे हैं. उसकी वजह है धनश्री वर्मा का युजवेंद्र चहल से 4.75 करोड़ रुपए एलिमनी लेना. इसको लेकर कुछ लोग तो धनश्री को गोल्ड डिगर तक कह रहे हैं. इसी बीच हाल ही में एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की पत्नी उनके सपोर्ट में उतर आई हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को जमकरह लताड़ा भी है.
जिस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की पत्नी की बात हो रही है वो मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां हैं. हसीन जहां सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह कोई न कोई पोस्ट शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं. जहां बीते दिनों उन्होंने मेरठ सौरभ हत्याकांड को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए मर्दों पर निशाना साधा था तो वहीं अब हाल ही में हसीन जहां एक पोस्ट शेयर कर धनश्री वर्मा को सपोर्ट करती नजर आई हैं.
हसीन जहां ने इस पोस्ट में धनश्री वर्मा को ट्रोल करने वालों पर प्रहार करते हुए कहा है समाज हमेशा से ही औरतों को ही गलत समझता है. आप खुद को साबित करने के लिए कुछ भी कर लो लेकिन ये आपको ही गलत मानता है. हसीन जहां ने लिखा- 'धनश्री आप कितनी भी सबूत दे दें इस घटिया समाज को, गलत आपको ही कहा जाएगा. हमारा समाज व्यभिचार को ख़त्म करके भरवे और वेश्याओं का बना दिया गया है.
जो जितनी बड़ी वैश्या, उसकी उतनी ही ज्यादा इज्जत, ये वर्तमान समाज संस्कृति में है. क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है, इसलिए सबको लगता है क्रिकेटर उन लोगों के बाप या जीजा है, वैश्या टाइप की महिला अपनी किस्मत को कोसती हैं कि उन लोगों के किस्मत में क्रिकेटर पति क्यों नहीं मिला. लेकिन गंदी नाली के बच्चों की किस्मत में रेंगना ही रहता है, इसी अफसोस और जलन के साथ उन जैसों को मौका मिल जाता है हमें ट्रोल करने की और पागल कुत्तों की तरह भौंकने लगता है.'
इसके आगे हसीन जहां ने लिखा 'बुरे लोगों की चिंता मत करो और अपना जीवन खुशी से जियो और इसका आनंद लो.भाड़ में जाए दुनिया आपको क्या करना है, जियो जी भर के.' अब हसीन जहां अपने इस पोस्ट को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. कुछ लोग इसको लेकर हसीन जहां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि 'हसीन जहां ने शमी को और धनश्री ने चहल को धोखा दिया है. दोनों धोखेबाज हो.' वहीं कुछ लोग हसीन जहां को धनश्री का सपोर्ट करने के लिए उन्हें उसकी बहन बता रहे हैं.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात साल 2012 में हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ने लगी जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. हालांकि शादी के 4 साल बाद हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग हो गए. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. तब बीसीसीआई ने शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी होल्ड कर दिया था. ये कपल एक बेटी के माता-पिता भी हैं.
ये भी पढ़ें- Salman khan ने ईद से पहले पहनी राम की छवि वाली भगवा घड़ी, भाईजान का सनातन धर्म के लिए प्यार देख गदगद हुए फैंस