अश्लीलता की सारी हदें पार: बीच सड़क पर टाॅवल उतारकर महिला करने लगी डांस, देखें वीडियो

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में जनाब, कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी बीच अब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक माॅडल बिना कपड़ों के बीच सड़क पर डांस करती हुई दिख रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-21-Nov-2024-08-08-PM-4955

बीच सड़क पर टाॅवल उतारकर युवती ने किया डांस

Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है. आज कल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाता है. इसी बीच अब हाल ही में एक माॅडल का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इस वीडियो में  सोशल माॅजल बिना कपड़ों के बीच सड़क पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया का पारा तेजी से बढ़ा रहा है. 

Advertisment

टाॅवल पहने बीच सड़क पर दिखीं माॅडल

दरअसल, जिस माॅडल का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है वो कोलकाता की माॅडल है. इस वीडियो में मिस कोलकाता 2016 रही हेमश्री भद्रा बीच सड़क में टाॅवल में नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उनके साथ मिस्टर कोलकाता 2019 रहे सौरव मंडल भी शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. 

बिना कपड़ो के महिला को देख भड़के फैंस

वीडियो में हेमोश्री पहले तो तौलिए में डांस करती हैं , हालांकि फिर बाद में वह इसे भी हटाती हुई नजर आती हैं. अब बीच हेमश्री भद्रा का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों का माथा घूम गया. बीच सड़क पर हेमश्री भद्रा का इस तरह का अश्लील डांस करना लोगों का बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. अब लोग इस वीडियो पर काॅमेंट कर हेमश्री को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

 इंडिया गेट पर भी एक युवती टाॅवल में आई थीं नजर

बता दें कि हेमश्री से पहले बीते दिनों एक और माॅडल का हाॅट वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह दिल्ली के इंडिया गेट के सामने सफेद तौलिये में डांस करती नजर आई थीं.ये लड़की खुद के मिस कोलकाता पेजेंट 2017 की विजेता होने का दावा करती है. वीडियो में लोग लड़की को मुड़-मुड़कर को डांस करते देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लड़की को अपने कैमरे में कैद करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तहलका मच गया. इसी बीच अब हेमोश्री का वीडियो भी लोगों के बीच छाया हुआ है.  

ये भी पढ़ें- 'मैं अपनी निजता को...',अमिताभ बच्चन ने बिना जांच खबरों को बढ़ावा देने वालों पर उठाए सवाल, कह दी इतनी बड़ी बात

latest-news Entertainment News Viral Video Kolkata video Trending kolkata model Topless towel dance
      
Advertisment