New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/21/Q0F52tpz8DTXxF3kDbUJ.jpg)
बीच सड़क पर टाॅवल उतारकर युवती ने किया डांस
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बीच सड़क पर टाॅवल उतारकर युवती ने किया डांस
Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है. आज कल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाता है. इसी बीच अब हाल ही में एक माॅडल का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इस वीडियो में सोशल माॅजल बिना कपड़ों के बीच सड़क पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया का पारा तेजी से बढ़ा रहा है.
दरअसल, जिस माॅडल का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है वो कोलकाता की माॅडल है. इस वीडियो में मिस कोलकाता 2016 रही हेमश्री भद्रा बीच सड़क में टाॅवल में नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उनके साथ मिस्टर कोलकाता 2019 रहे सौरव मंडल भी शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में हेमोश्री पहले तो तौलिए में डांस करती हैं , हालांकि फिर बाद में वह इसे भी हटाती हुई नजर आती हैं. अब बीच हेमश्री भद्रा का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों का माथा घूम गया. बीच सड़क पर हेमश्री भद्रा का इस तरह का अश्लील डांस करना लोगों का बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. अब लोग इस वीडियो पर काॅमेंट कर हेमश्री को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
My message to those girls willing to engage in such shameless acts: when you disregard your family, your parents, and your society, it might feel like freedom or a matter of "my life, my choice" today. But in the end, you will bear the weight of your actions. You may try to… pic.twitter.com/0byvSsSUgX
— 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂𝒏 𝑫𝒊𝒗𝒂 (@itsDivasChoice) November 19, 2024
बता दें कि हेमश्री से पहले बीते दिनों एक और माॅडल का हाॅट वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह दिल्ली के इंडिया गेट के सामने सफेद तौलिये में डांस करती नजर आई थीं.ये लड़की खुद के मिस कोलकाता पेजेंट 2017 की विजेता होने का दावा करती है. वीडियो में लोग लड़की को मुड़-मुड़कर को डांस करते देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लड़की को अपने कैमरे में कैद करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तहलका मच गया. इसी बीच अब हेमोश्री का वीडियो भी लोगों के बीच छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'मैं अपनी निजता को...',अमिताभ बच्चन ने बिना जांच खबरों को बढ़ावा देने वालों पर उठाए सवाल, कह दी इतनी बड़ी बात