अमिताभ बच्चन ने बिना जांच खबरों को बढ़ावा देने वालों पर उठाए सवाल, कह दी इतनी बड़ी बात

Amitabh Bachchan reaction on family rumors: सोशल मीडिया पर इस वक्त हर तरफ एक ही बात हो रही है कि आराध्या को उसके बर्थडे पर बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने विश क्यों नहीं किया? इसी बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

Amitabh Bachchan reaction on family rumors: सोशल मीडिया पर इस वक्त हर तरफ एक ही बात हो रही है कि आराध्या को उसके बर्थडे पर बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने विश क्यों नहीं किया? इसी बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-21T192132.416

अमिताभ बच्चन ने कह दी इतनी बड़ी बात

Amitabh Bachchan reaction on rumors: ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन हाल ही में 13 साल की हुई हैं. 16 नवंबर 2011 को अभिषेक और ऐश्वर्या की लाडली आराध्या का जन्म हुआ था और देखते ही देखते अब आराध्या काफी बड़ी हो गई हैं. वहीं पहले के मुकाबले अब आराध्या का लुक भी काफी बदल गया है. हालांकि आराध्या के 13वें बर्थडे के जश्न में बच्चन परिवार नहीं दिखा न तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही आराध्या को विश किया. सोशल मीडियो पर अब इसी को लेकर लगातार बातें चल रही है कि आखिर बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने आराध्या को बर्थडे विश क्यों नहीं किया? इसी बीच हाल ही में इन खबरों पर अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है. जानिए बिग बी ने क्या कहा है. 

अमिताभ ने ब्लाॅग में लिखी दिल की बात

Advertisment

हर कोई अच्छे से जानता है कि जब भी अमिताभ बच्चन को अपने दिल की कोई बात कहनी होती है तो वह ब्लॉग पोस्ट का सहारा लेते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने हालिया ब्लाॅग में लिखा है कि 'जन्मदिन मौजूद रहेगा .. जन्मदिन बधाई के लिए आते हैं लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं करता है. वे सभी हमारे दिल और दिमाग में रहते हैं.' अमिताभ के इस पोस्ट को देखकर फैंस यही क्यास लगा रहे है कि उन्होंने ये पोस्ट आराध्या के बर्थडे को लेकर लिखा है. 

बिग बी ने अफवाहों पर कही ये बात

इसके अलावा बिग बी ने अपने लंबे-चौड़े ब्लाॅग में काफी कुछ लिखा है. बिग बी ने आगे लिखा है कि ,‘अलग होने और जिंदगी में इस पर भरोसे के लिए पक्का विश्वास, बहुत साहस, ईमानदारी चाहिए.’ अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘मैं परिवार पर बहुत कम बात करता हूं क्योंकि यह मेरा डोमेन है और मैं अपनी निजता को बनाकर रखता हूं. अफवाहें सिर्फ अफवाहें हैं. यह झूठी अफवाहें हैं, जिनकी पुष्टि नहीं हुई है.’ 

लोगों की अंतरात्मा पर उठाए सवाल

इसे आगे बिग बी ने अपने पोस्ट में ये जोर देते हुए कहा है कि क्या लिखा जा रहा है या कैसे रिपोर्ट किया जा रहा है, उसकी पहले पुष्टि होनी चाहिए. लोग पुष्टि की मांग करते हैं, ताकि उनके बिजनेस और पेशे पर भरोसा किया जा सके. लेकिन संदेह का बीज ‘सवाल’ करके बो दिया गया है.' अब अमिताभ ने उन लोगों की अंतरात्मा पर सवाल उठाए हैं, जो बिना जांच के चीजों को बढ़ावा देते हैं.' बिग बी ने आगे ये भी लिखा है कि ‘आपको जो पसंद है, वह आप लिखते हैं, लेकिन जब इसमें आप क्वेश्चन मार्क (?) का इस्तेमाल करते हैं, तो आप सिर्फ यह नहीं बताते कि रिपोर्ट सवाल के घेरे में है, बल्कि यह भी चाहते हैं कि पाठक इस पर यकीन करें, तो इस तरह आपको उसका लगातार फायदा पहुंचता रहे.’ अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- एआर रहमान तलाक के बाद पत्नी को देंगे कितना गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी के नियम जान होंगे हैरान

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Amitabh Bachchan Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan
Advertisment