माॅडल बनीं IFS अफसर, 10 महीने में ही हसीना ने कर लिया UPSC क्रैक, जानिए सफलता का राज

Model cracked UPSC: हाल ही में एक माॅडल ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है. आखिर 10 महीने में UPSC क्रैक वह IFS अफसर जो बन गई हैं, वह भी बिना कोई कोचिंग लिए. जानिए कौन है वो खूबसूरत हसीना.

Model cracked UPSC: हाल ही में एक माॅडल ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो हर किसी के बस की बात नहीं है. आखिर 10 महीने में UPSC क्रैक वह IFS अफसर जो बन गई हैं, वह भी बिना कोई कोचिंग लिए. जानिए कौन है वो खूबसूरत हसीना.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-09T142808.597

माॅडल बनीं IFS अफसर

Model cracked UPSC: ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध देखकर कोई भी खींचा चला आता है. कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए अच्छी-खासी नौकरी तक को ठुकरा दिया है. वहीं इसमें कुछ ऐसे भी है, जिन्होंने पढ़ाई के लिए चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया को छोड़ दिया. इस लिस्ट में हाल ही में एक माॅडल का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने मॉडलिंग करियर को छोड़कर अफसर बनने का फैसला किया और इसमें वह कामयाब भी हुई. 

Advertisment

माॅडल बनीं IFS अफसर

जी हां, एक माॅडल ने हाल ही में वो कर दिखाया है, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है. आप भी जब इनके बारे में जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे. दरअसल, हम जिस माॅडल की बात कर रहे हैं वो मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योराण हैं. ऐश्वर्या का नाम उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. 

10 महीने में UPSC किया क्रैक

ऐश्वर्या ने मॉडलिंग की चमक-धमक वाली दुनिया को छोड़कर सिविल सर्विस की कठिन राह को चुना और वह इसमें सफल भी हुईं. ऐश्वर्या अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत के दम पर मजह 10 महीने में UPSC क्रैक कर IFS अफसर बन गई हैं. ऐश्वर्या ने अपनी मेहनत से लोगों को ये साबित कर के दिखा दिया है कि 
अगर लगन और इच्छाशक्ति हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है. बता दें कि ऐश्वर्या ने UPSC 2019 की परीक्षा में AIR 93 हासिल की और भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित हुईं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या ने पहली ही कोशिश में ही शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग भी नहीं ली थी. 

सख्त रूटीन किया फाॅलो

एश्वर्या का कहना है कि उन्होंने एक सख्त रूटीन अपनाया. वह रोजाना करीब 10-12 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए NCERT की किताबों और स्टैंडर्ड रेफरेंस मैटेरियल को फॉलो किया. बता दें कि 2016 में ऐश्वर्या फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रहीं. एश्वर्या काफी खूबसूरत भी हैं. 

ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता ने प्रीतिश नंदी की मौत पर किया आपत्तिजनक कमेंट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Entertainment News in Hindi Aishwarya Sheoran miss india finalist became ifs officer miss india finalist cracked upsc latest entertainment news Model Aishwarya Sheoran IFS Aishwarya Sheoran Model cracked UPSC
Advertisment