Advertisment

'मिथुन महिलाओं को करते हैं यूज ...', हेलेना ल्यूक ने डिस्को डांसर पर लगाए थे कई गंभीर आरोप

Mithun Chakraborty's 1st wife Helena Luke: मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का हाल ही में निधन हो गया है. साल 1979 में मिथुन और हेलेना शादी के बंध में बंधे थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कपल शादी के 4 महीने बाद ही अलग हो गए थे. जानिए क्या थी वजह.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-04-Nov-2024-04-18-PM-2248

हेलेना ल्यूक ने मिथुन पर लगाए थे कई गंभीर आरोप

Advertisment

Mithun Chakraborty's 1st wife Helena Luke: बॉलीवुड के मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है. मिथुन से तलाक के बाद हेलेना अमेरिका में बस गई थीं. जिसके बाद अचानक आई उनकी मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. उनके निधन की खबर उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है.

शादी के 4 महीने बाद ही हुआ मिथुन-हेलेना का तलाक

बता दें कि साल 1979 में मिथुन और हेलेना शादी के बंध में बंधे थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कपल शादी के 4 महीने बाद ही अलग हो गए थे, जिसकी वजह योगिता बाली थीं. खबरों की मानें तो हेलेना से मिथुन की मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी और इसके बाद ही वे हेलेना के दीवाने हो गए थे. उस समय मिथुन अपने करियर के शिखर पर थे. हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चली और 4 महीने बाद ही हेलेना ने मिथुन से तलाक ले लिया. मिथुन ने इसके बाद योगिता बाली से शादी कर ली.

हेलेने ने मिथुन को लेकर किए थे कई खुलासे

मिथुन से तलाक लेने के बाद हेलेना न्यूयॉर्क सैटल हो गई थीं और अब भी वहीं रह रही थीं. मिथुन और हेलेना के तलाक के बाद बॉलीवुड गलियारों में कई तरह की खबरें उड़ी थीं. हेलेना ने तलाक के बाद कई दफा इंटरव्यू भी दिए और इस दौरान उन्होंने मिथुन को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने मिथुन से तलाक लेने के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह इस शादी से खुश नहीं थीं इसलिए उन्होंने तलाक ले लिया. हेलेना ने आगे ये भी कहा था कि 'हो सकता है मिथुन अभी स्टार हों लेकिन इस वजह से मेरे प्लान चेंज नहीं होंगे. मैं कभी उनके पास वापस नहीं जाउंगी भले कि वे इस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हों. यहां तक​ कि मैंने उनसे कोई गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा.'

मिथुन करते हैं महिलाओं को इस्तेमाल

वहीं एक इंटरव्यू में हेलेना ने ये भी कहा था कि मिथुन ने अपने वादों से उनका ब्रेनवॉश कर दिया था. मिथुन ने उनके दिमाग में भर दिया था कि वो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं, लेकिन बदकिस्मती से वह इसमें सफल हो गए.' वहीं हेलेना ने मिथुन को लेकर एक और बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 'मुझे मिथुन की जिस बात से नफरत है, वह यह है कि वह महिलाओं को पब्लिसिटी प्रॉप की तरह इस्तेमाल करते हैं.'

फिल्में छोड़ करने लगी थीं फ्लाइट अटेंडेंट का काम

बता दें कि हेलेना को अमिताभ की हिट फिल्म 'मर्द' से पॉप्युलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में उनका किरदार बेहद खास था, जो ब्रिटिश रानी का था. इसके अलावा वह 'दो गुलाब' और 'साथ साथ' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन मिथुन से तलाक के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और वह डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने लगी थीं.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर ने पूछा ऐसा बेहूदा सवाल, अनकंफर्टेबल हुई तृप्ति डिमरी

latest-news Actor Mithun Chakraborty Mithun Chakraborty's 1st wife Helena Luke Entertainment News in Hindi latest bollywood gossip mithun Helena Luke Mithun Chakaborty
Advertisment
Advertisment
Advertisment