कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर ने पूछा ऐसा बेहूदा सवाल, अनकंफर्टेबल हुई तृप्ति डिमरी

हाल ही में भूल भुलैया 3 रिलीज हो गई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और विघा बालन नजर आए. तीनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे है.

हाल ही में भूल भुलैया 3 रिलीज हो गई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और विघा बालन नजर आए. तीनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
तृप्ति डिमरी-

तृप्ति डिमरी-सुनील ग्रोवर

तृप्ति डिमरी को भाभी 2 के नाम से जाना जाता है. वहीं एक्ट्रेस एनिमल के बाद से ही खूब चर्चा में है. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची है.  एक्ट्रेस अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए पहुंची है. गेस्ट ने कलाकारों के साथ खूब फन किया. वहीं शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें तृप्ति अनकंफर्टेबल नजर आ रही है. 

वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

तृप्ति डिमरी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर सुनिल ग्रोवर ने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के बारे में कुछ सवाल पूछे है. जिसके बाद वह काफी ज्यादा अनंकफर्टेबल नजर आ रही है. प्रोमो की शुरुआत सुनील ग्रोवर करते है. जो की एक अलग ही अंदाज में होते है. सुनील ग्रोवर डफली के रोल में नजर आते है. 

सुनील ने पूछा बेहूदा सवाल 

सुनील ग्रोवर तृप्ति से पूछते हैं कि , “आप हो जो अमीनल (एनिमल) पिक्चर में थी?” तृप्ति जवाब देती है, “जी मैं ही थी. देखा, मैंने आपने क्या क्या बोला है मेरे बारे में.” इसके बाद उन्होंने पूछा की  , “ये जो आपने रणबीर कपूर के साथ किया है, मुझे उम्मीद है कि वो सिर्फ इसकी शूटिंग-वगैरह थी. ये असली में तो कुछ नहीं था ना? असली में तो नहीं था ना?” डिमरी हंसते हुए कहती हैं कि ये असली नहीं था.

यूजर ने किए कमेंट 

वहीं इस जवाब पर ऑडियंस ने जोरदार तालियां बजाई, लेकिन नेटिजंस को यह अच्छा नहीं लगा. जिसके बाद लोगों ने सुनील और शो मेकर्स से सवाल जवाब किए थे.यूजर ने अलग-अलग कमेंट किए है, एक यूजर ने लिखा कि ,”मुझे तृप्ति के लिए बुरा लग रहा है.” वहीं एक ने लिखा, “तृप्ति प्यारी और शांत है. उन्होंने इसे बहुत ही स्पोर्टिंग तरीके से लिया. क्या यह सवाल तब भी पूछा जाता जब सामने अनन्या या जाह्नवी होती? मुझे याद है कि जब भी अनन्या या सारा शो में आई थीं, तो उनसे कुछ इस तरह का अजीब या नेगेटिव सवाल पूछा गया.” वहीं एक ने लिखा, “सुनील ग्रोवर ने यह सवाल रणबीर से क्यों नहीं पूछा?”

ये भी पढ़ें - सनी लियोनी ने रचाई दूसरी बार शादी, जानिए डेनियल वेबर के बाद अब बनीं किसकी दुल्हन

kapil sharma show Animal Tripti Dimri Sunil Grover Comedian Sunil Grover actor ranbir kapoor Rajkummar Rao Tripti Dimri video kapil sharma show new kapil sharma show latest episode Ranbir Kapoor Rajkummar Rao Tripti Dimri
Advertisment