/newsnation/media/media_files/2025/06/16/sxDHk127lT6nB8XB8Wp0.jpg)
Mithun Chakraborty Birthday
Mithun Chakraborty Birthday: बॉलीवुड में 'डिस्को डांसर' और 'दादा' के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती की लाइफ की कहानी फैंस के लिए काफी प्रेरणादायक है. उन्होंने गरीबी संघर्ष, नक्सलवाद, स्टारडम और विवाद अपनी लाइफ में सब कुछ देखा है. लेकिन आज वो एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना हर किसी के बास्की बात नहीं है.
16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. पांच दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की है और लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी. वहीं मिथुन को कई अवार्ड्स भी नवाजा जा चूका है. तो चलिए हम आज उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं कि उन्हें अब तक कौन-कौन से अवार्ड्स मिल चुके हैं.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards)
1977 – बेस्ट एक्टर, फिल्म मृगया
1993 – बेस्ट एक्टर, फिल्म ताहादेर कथा
1995 – बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म स्वामी विवेकानंद
2022 – दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfare Awards)
1991 – बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म अग्निपथ
1996 – बेस्ट एक्टर (नकारात्मक भूमिका), फिल्म जल्लाद
2008 – बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म गुरु
2008 – बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म गुरु
स्क्रीन पुरस्कार (Screen Awards)
1996 – बेस्ट विलेन, फिल्म जल्लाद
2008 – बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म गुरु
2013 – बेस्ट एक्टर (नकारात्मक भूमिका), फिल्म ओएमजी - ओ माय गॉड
अन्य पुरस्कार और सम्मान
मिथुन चक्रवर्ती ने अन्य कई पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त किए हैं जैसे-
पद्मभूषण (Padma Bhushan) – भारत सरकार द्वारा 2024 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भी अवार्ड्स से भी नवाजा जा चूका है.
स्टारडस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड – 2007
ज़ी रिश्ते अवार्ड्स – 2013 में 'ज़ी के अनमोल रत्न' सम्मान
पीपल्स चॉइस अवार्ड्स – 2012 में हाउसफुल 2 के लिए 'फेवरेट एन्सेम्बल कास्ट'
कुल मिलाकर, मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कुल 17 प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार, स्क्रीन पुरस्कार और अन्य सम्मान शामिल हैं. उनका योगदान भारतीय सिनेमा में अमूल्य है और वो एक प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं.