'कही मेरा दिल रुक न जाए', मलाइका अरोड़ा ने कही ऐसी बात, जिसे देख खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor reacted on malaika's post: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन कपल आए दिन पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से बातें करते नजर आते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

Arjun Kapoor reacted on malaika's post: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन कपल आए दिन पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से बातें करते नजर आते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-16T120201.256

मलाइका ने प्यार को लेकर कही ऐसी बात

Arjun Kapoor reacted on malaika post: एक समय था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाए रहते थे. दोनों अक्सर साथ में नजर आते थे. लेकिन अब इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. अर्जुन कपूर ने खुद एक इवेंट में खुद को सिंगल बताकर मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म किया था. वहीं इसके बाद से मलाइका-अर्जुन कभी एक-दूसरे के साथ भी नजर नहीं आए. लेकिन, हां ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों अक्सर पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आते हैं.या फिर एक-दूसरे को पोस्ट पर रिएक्ट करते नजर आते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

Advertisment

मलाइका ने प्यार को लेकर कही ऐसी बात

दरअसल, हाल ही में 15 जून को मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में वो नाइट-सूट पहने बालकनी में बैठी आराम फरमाती दिख रही हैं. इसके अलावा इस पोस्ट में मलाइका ने संडे के लजीज ब्रेकफास्ट और ड्रिंक की भी झलकियां दिखाई हैं. वहीं अगली और आखिरी स्लाइड में रूमी का कोट लिखा है. ये लाइनें कुछ इस तरह हैं, जिसमें लिखा गया है, 'मैं तुम्हें अपने दिल और दिमाग से प्यार नहीं करता, मैं तुम्हें अपनी आत्मा से प्यार करता हूं, कहीं मेरा दिमाग भूल न जाए और मेरा दिल रुक न जाए.' मलाइका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए व्हाइट हार्ट बनाया है.

अर्जुन के एक्स पोस्ट पर यूं किया रिएक्ट

अब मालइका के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं इसमें अर्जुन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने मलाइका के इस पोस्ट पर लाइक के साथ अपना प्यार बरसाया है. अर्जुन कपूर के फोटोज लाइक करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके फिर से साथ में आने की खबरें चर्चा में हैं. लोगों ने फोटोज पर कमेंट कर लिखा- 'अर्जुन वापस आ गए हैं.' हालांकि फैंस की इन बातों में किस हद तक सच्चाई है, इस बात से पर्दा खुद मलाइका और अर्जुन ही उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने फिर बसाया घर? तलाक के बाद एक्स पति से साथ कुछ इस अंदाज में शेयर की तस्वीर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Malaika Arora Arjun Kapoor latest entertainment news Viral Post arjun kapoor reacts to ex-girlfriend malaika post malaika aroras post on love arjun kapoor likes malaika post
      
Advertisment