मिथुन चक्रवर्ती की बहू के साथ बॉलीवुड में हुई गंदी हरकत, रोल देने के बदले डायरेक्टर ने रखी ऐसी शर्त

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस अपने करियर के शुरुआती दौर में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
madalsa sharma

Madalsa Sharma Casting Couch: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहूरानी मदालसा शर्मा ने एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक काला सच बताया है. इसे सुनकर हर कोई हैरान है. मदालसा मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती की पत्नी है. वह टीवी के हिट शो 'अनुपमा' (Anupama) में 'काव्या' का किरदार निभा चुकी हैं. इस शो ने मदालसा को घर-घर में पहचान दी है. एक्ट्रेस फिलहाल शो की लीड हीरोइन रुपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ चुकी हैं. अब वह ओटीटी पर काम करेंगी. अनुपमा छोड़ने के बाद मादलसा ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना बुरा अनुभव साझा किया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में हुआ सलमान खान की शादी का खुलासा, अनिरुद्धाचार्य महाराज लाएंगे भाईजान की दुल्हन

रोल दिलवाने के बदले फेवर मांगते थे लोग
मदालसा शर्मा ने सिद्धार्थ कनन के साथ पॉडकास्ट में बताया का वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. मदालसा ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें ऐसे लोग मिले थे जो काम दिलवाने के बदले फेवर मांगते थे. रोल देने के नाम पर एक डायरेक्टर्स ने उनसे समझौता करने की शर्त रखी थी.

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ की बहन के साथ पुलकित सम्राट का हॉट रोमांस, गजब है VIDEO

अकेले में मिलने को बुलाते हैं डायरेक्टर
मदालसा ने कास्टिंग काउच के सवाल पर कहा, 'इंडस्ट्री में ऐसे में लोग हैं जो केवल बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं. वो समझते हैं कि रोल का लालच देकर, वह हमसे ये सब करवा लेंगे. कुछ लड़कियां उनके जाल में फंस जाती हैं. मदालसा ने बताया, ऐसे लोग खाने पर बुलाते हैं और पूछते हैं कि आज शाम को क्या कर रही हो? इसका मतलब है कि वह शख्स आपको अकेले में कहीं मिलने बुलाएगा.

मां ने पहले ही अलर्ट करके भेजा
मदालसा की मां शीला डेविड बॉलीवुड की अनुभवी एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. मदालसा ने बताया कि उनकी मां ने पहले ही इन सब चीजों के बारे में बता दिया था. उन्होंने बेटी को समझा के इंडस्ट्री में भेजा था कि ऐसे लोग काम दिलवाने के बदले फेवर मांगते हैं. वह शख्स तुम्हें कोई काम नहीं देगा बल्कि तुम्हारा फायदा उठाने की कोशिश करेगा.'

एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे लोग मिले हैं. जब कोई उनसे ऐसी बात करता था तो वह वहां से उठकर चले जाती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, हो सकता है कि इस फैसले के बाद आपको काम न मिले या देर से मिले. ये भी हो सकता है आप कुछ अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका छोड़ दें. लेकिन मुझे ये सब करके काम नहीं चाहिए था.

मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज और खूबसूरती के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. फैंस ने उन्हें काव्या के किरदार में भरपूर प्यार दिया है.  

Actor Mithun Chakraborty Madalsa sharma video Madalsa Sharma मिथुन चक्रवर्ती Mithun Chakraborty मदालसा शर्मा
      
Advertisment