शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्टर ने श्रीदेवी से की गुपचुप शादी, पहली फिल्म ने ही बना दिया था सुपरस्टार

Bollywood Actor: इस फोटो में दिख रहे एक्टर को उसकी पहली ही फिल्म ने सुपरस्टार बना दिया था. कहते हैं कि इस एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी.

Bollywood Actor: इस फोटो में दिख रहे एक्टर को उसकी पहली ही फिल्म ने सुपरस्टार बना दिया था. कहते हैं कि इस एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mithun chakraborty

Bollywood Actor

Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए लोग दुनियाभर से आते हैं. कुछ लोग कामयाब हो जाते हैं तो कुछ को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. आज हम जिस एक्टर कि बात करने जा रहे हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट साबित हुई. यहां तक कि उन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर. 

Advertisment

कौन है ये एक्टर?

ये एक्टर और कोई नहीं, बॉलीवुड में 'डिस्को डांसर' के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती हैं. एक्टर 16 जून को अपना 74वां जन्मदिन (Mithun Chakraborty Birthday) मना रहे हैं. मिथुन ने पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग सीखी. फिर 1976 की फिल्म 'मृगया' (Mrigayaa) से उन्होंने फिल्मों में एंट्री की और पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीता था. मिथनु का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई.

श्रीदेवी से की गुपचुप शादी

मिथुन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. वहीं, एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. बावजूद इसके मिथुन इंडस्ट्री के एक सफल एक्टर रहे. इन सबके बीच एक्टर का नाम उनकी को-स्टार रहीं रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी (Sri Devi) के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही. दोनों ने 1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' से पहली बार स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म की शूटिंग के साथ दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 'वो शराब पीकर आइरा के साथ बाथरूम में लेटा रहा', आखिर आमिर खान की बेटी के लिए किसने कही थी ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Mithun Chakraborty latest entertainment news latest news in Hindi Mithun Chakraborty latest news happy birthday mithun chakraborty mithun chakraborty birthday Mithun Chakraborty cast mithun chakraborty family मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment