'वो शराब पीकर आइरा के साथ बाथरूम में लेटा रहा', आखिर आमिर खान की बेटी के लिए किसने कही थी ऐसी बात

Aamir Khan daughter: इस खबर में हम आपको बताते हैं आइरा खान और नुपूर शिखरे के उस किस्से के बारे में, जिसकी पोल जुनैद ने खोली थी. चलिए जानते हैं.

Aamir Khan daughter: इस खबर में हम आपको बताते हैं आइरा खान और नुपूर शिखरे के उस किस्से के बारे में, जिसकी पोल जुनैद ने खोली थी. चलिए जानते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Junaid khan said nupur shikhare drank alcohol and lay in bathroom with ira khan about Aamir Khan daughter

Aamir Khan daughter

 Aamir Khan Daughter: आमिर खान की बेटी आइरा खान अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जी हां, कभी  आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ के चलते या फिर कभी अपने पति नुपूर शिखरे की वजह से चर्चामें आ ही जाती हैं. ऐसे में आइरा खान एक बार अपने पति की वजह से चर्चाओं में आ गईं हैं.

Advertisment

जुनैद ने खोली पोल

दरअसल, एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने आइरा के साथ अलग ट्रेडिशन्स के बारे में बताया था. जुनैद के मुताबिक उनका जो रूल है उसके लिए जो उनकी बहन को डेट कर रहा हो वो काफी सिंपल है. उसे घर आना चाहिए और उनके साथ ड्रिंकिंग कॉन्टेस्ट करना चाहिए. गेम रूल यही है कि शराब उठाओ, 15 मिनट में शॉट लो और अगर वो टिक नहीं पाते तो फिर ये उन पर है.

जीजा के साथ लगाई शर्त

आइरा के भाई ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आइरा से कहा कि उनके पति को उनके साथ ड्रिंक करने का कॉम्पटिशन करना होगा और जो जीतेगा वो जो बोले करना होगा. जी हां, उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बहन को किसी को भी डेट करने की इजाजत थी, लेकिन एक शर्त ये थी कि पार्टनर को उनके भाई के साथ शराब पीने का कॉम्पटिशन करना होगा.

इसके बाद जुनैद ने बताया कि प्रतियोगिता कैसे हुई और नुपूर ने बाकी रात बाथरूम के फर्श पर कैसे बिताई. उन्होंने मजाक में कहा कि उनके जीजा रातभर उन्हें कडल करते रहे. जुनैद ने बताया, हमने शराब पीना शुरू कर दिया और नुपूर ने कहा- जुनैद, मेरा हो गया. तो, मैंने कहा कि आप यह शॉट लीजिए और मैं शॉट नहीं लूंगा, तो फिर आप जीत गए.

रातभर करते रहे कडल

जुनैद ने आगे बताया, 'उसने बाकी रात बाथरूम के फर्श पर आइरा के साथ बिताई. वो भी बहुत प्यारा था. फिर मैंने उसे उठाया और बिस्तर पर लिटा दिया और फिर वह पूरी रात मेरे साथ लिपटा रहा क्योंकि वह मेरे बिस्तर पर था.' बता दें कि आइरा खान ने नुपूर शिखरे से वाइट वेडिंग की थी और फिर अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवाया था.

 ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने अपने ही पिता की मौत की हर रोज मांगी थी दुआ, सच्चाई जान भर आएंगी आंखें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Junaid Khan Aamir Khan Ira Khan Ira Khan And Nupur Shikhare Aamir Khan daughter Aamir Khan Daughter Ira Khan
      
Advertisment