/newsnation/media/media_files/2025/06/16/iWtfuEz6m2BArRqjyLuq.jpg)
Miss World 2025 Opal Suchata
Miss World 2025 Opal Suchata: इस साल 72वें मिस वर्ल्ड का खिताब थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री (Opal Suchata Chuangsri) ने अपने नाम किया. इसी के साथ ओपल ने इतिहास रच दिया. वह 74 सालों में पहली थाईलैंड से आई कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. वहीं, अब पेजेंट खत्म होने के बाद वो पहली बार थाईलैंड पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर हजारों लोग पहुंचे और विक्ट्री परेड निकाली गई.
विनिंग क्राउन से सजे रथ में लगीं क्वीन
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद, जब पहली बार ओपल अपने देश थाइलैंड वापस लौटीं तो उनका भव्य स्वागत (Miss World 2025 Opal Suchata) किया गया. एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ जमा थी. ओपल हाथी और विनिंग क्राउन से सजे रथ पर सवार होकर जैसे ही निकली तो हजारों की भीड़ उनके साथ उनकी जीत का जश्न मनाती नजर आईं. इस दौरान वो किसी रॉयल फैमिली की क्वीन से कम नहीं लग रही थी. इस दौरान ओपल ने सफेद कलर का गाउन पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी, वहीं, उन्होंने अपना मिस वर्ल्ड का ताज भी पहना हुआ था.
ओपल का क्वीन लुक
A historic picture to be remembered! The grand parade celebrating "Opal-Suchata Chuangsri" @suchaaata, as she becomes the first Miss World from Thailand, carving a new chapter in history for her country at missworld. 🌍✨#HomecomingMissWorld2025#OpalForHerOpalForHerpic.twitter.com/vfeMVtsJiz
— Beautiful queen (@Beautifulq9999) June 14, 2025
ओपल के लुक की बात करें तो वो सफेद कलर के स्लीवलेस गाउन में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके गाउन में वी नेकलाइन था, जिसे कॉरसेट की तरह डिजाइन दिया गया था. वहीं, स्कर्ट पोर्शन में ढेर सारी फ्लेयर्स लगाए गए और अपर पोर्शन पर पफी बॉल गाउन स्टाइल स्कर्ट लुक दिया गया था, जो कमाल का लग रहा था. उनके गाउन में किसी भी तरह का वर्क या फिर कढ़ाई नहीं की गई था, तो बेहद क्लासी वाइब दे रहा था. वहीं ओपल ने अपने लुक को पुरा करने के लिए दो लेयर वाला स्टेटमेंट फ्लोरल चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहने, वहीं उनके क्राउन ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
ये भी पढ़ें- मौत से 4-5 दिन पहले मुकुल देव का हो गया था ऐसा हाल, निधन के 23 दिन बाद भाई राहुल ने किया रिवील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us