मिस वर्ल्ड बनीं ओपल का थाईलैंड में हुआ भव्य स्वागत, विनिंग क्राउन से सजे रथ पर सवार लगीं रॉयल फैमिली की क्वीन

Miss World 2025 Opal Suchata: 'मिस वर्ल्ड 2025' का क्राउन थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने अपने नाम किया. वहीं जीत के बाद ओपल पहली बार थाईलैंड पहुंचीं, तो उनका रानी की तरह स्वागत हुआ.

Miss World 2025 Opal Suchata: 'मिस वर्ल्ड 2025' का क्राउन थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने अपने नाम किया. वहीं जीत के बाद ओपल पहली बार थाईलैंड पहुंचीं, तो उनका रानी की तरह स्वागत हुआ.

author-image
Sezal Thakur
New Update
opal suchata

Miss World 2025 Opal Suchata

Miss World 2025 Opal Suchata: इस साल 72वें मिस वर्ल्ड का खिताब थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री (Opal Suchata Chuangsri) ने अपने नाम किया. इसी के साथ ओपल ने इतिहास रच दिया. वह  74 सालों में पहली थाईलैंड से आई कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. वहीं, अब पेजेंट खत्म होने के बाद वो पहली बार  थाईलैंड पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर हजारों लोग पहुंचे और  विक्ट्री परेड निकाली गई.

Advertisment

विनिंग क्राउन से सजे रथ में लगीं क्वीन

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद, जब पहली बार ओपल अपने देश थाइलैंड वापस लौटीं तो उनका भव्य स्वागत (Miss World 2025 Opal Suchata) किया गया. एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ जमा थी. ओपल हाथी और विनिंग क्राउन से सजे रथ पर सवार होकर जैसे ही निकली तो हजारों की भीड़ उनके साथ उनकी जीत का जश्न मनाती नजर आईं. इस दौरान वो किसी रॉयल फैमिली की क्वीन से कम नहीं लग रही थी. इस दौरान ओपल ने  सफेद  कलर का गाउन पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी, वहीं, उन्होंने अपना मिस वर्ल्ड का ताज भी पहना हुआ था. 

ओपल का क्वीन लुक 

ओपल के लुक की बात करें तो वो सफेद कलर के स्लीवलेस गाउन में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके गाउन में वी नेकलाइन था, जिसे कॉरसेट की तरह डिजाइन दिया गया था. वहीं, स्कर्ट पोर्शन में ढेर सारी फ्लेयर्स लगाए गए और अपर पोर्शन पर  पफी बॉल गाउन स्टाइल स्कर्ट लुक दिया गया था, जो कमाल का लग रहा था. उनके गाउन में किसी भी तरह का वर्क या फिर कढ़ाई नहीं की गई था, तो बेहद क्लासी वाइब दे रहा था. वहीं ओपल ने अपने लुक को पुरा करने के लिए दो लेयर वाला स्टेटमेंट फ्लोरल चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहने, वहीं उनके क्राउन ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

ये भी पढ़ें-  मौत से 4-5 दिन पहले मुकुल देव का हो गया था ऐसा हाल, निधन के 23 दिन बाद भाई राहुल ने किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ miss world 2025 opal suchata Opal Suchata Chuangsri miss world thailand
      
Advertisment