Miss England Milla Magee: इस साल मिस वर्ल्ड कंपटीशन भारत के हैदराबाद शहर में हो रहा है. इस बीच मिस वर्ल्ड ब्यूटी कांटेस्ट में इंग्लैंड का खिताब जीतने वाली मिल्ला मैगी ने अचानक प्रतियोगिता छोड़कर सभी को चौंका दिया है. मिल्ला इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए 7 मई को इंडिया पहुंची थीं लेकिन फिर 16 मई को वो हैदराबाद छोड़कर यूके लौट गईं. अब उन्होंने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में ठहरने के दौरान उन्हें हैरेस किया गया.
मिस इंग्लैंड को किया गया हैरेस!
मिल्ला मैगी ने यूके वापस लौटने के बाद ब्रिटिश टेबलॉयड द सन को दिए एक इंटरव्यू में कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा-' कंटेस्टेंट्स को फाइनेंशियली सपोर्ट करने वाले मिडल-एज स्पॉन्सर्स के साथ घुल-मिलकर रहने के लिए कहा जाता था. मैं वहां कुछ अलग करने गई थी लेकिन हमें मदारी के बंदरों की तरह बैठा कर रखा गया. मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकती. जहां तक मैं देख पा रही हूं ये एकदम नहीं बदला है. गेस्ट को खुश रखने के लिए कहा जाता था. ये मुझे बहुत गलत लगता है, मैं किसी को एंटरटेन करने नहीं आई हूं. मुझे वेश्या जैसा महसूस करवाया गया.'
मिस वर्ल्ड की CEO का आया बयान
मिल्ला मैगी के आरोपों के बाद मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया मोर्ले ने स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने कहा कि मिल्ला मैगी कॉम्पिटिशन छोड़ने के कुछ अलग कारण बताए. मिस इंग्लैंड ने मां की तबीयत बिगड़ने पर अचानक मिस वर्ल्ड छोड़ने का फैसला किया. ऑर्गेनाइजेशन ने उनकी स्थिति समझते हुए उनके लौटने दिया.' जूलिया मोर्ले का कहना है कि UK मीडिया ने झूठी और अपमानजनक खबरें फैलाई है, जिसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. वहीं, अब मैगी की जगह मिस इंग्लैंड की रनर-अप चार्लेट ग्रांट (Charlotte Grant) ने इसमें हिस्सा ले लिया है.
ये भी पढ़ें- 'बदतमीजी से चुन्नियां हटाती हैं', स्टेज पर अश्लील हरकत करने वाली डांसरों पर भडकीं सपना चौधरी