'बदतमीजी से चुन्नियां हटाती हैं', स्टेज पर अश्लील हरकत करने वाली डांसरों पर भडकीं सपना चौधरी

Sapna Choudhary on Haryanvi Dancers: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी ने हाल ही में हरियाणवी डांसरों को लेकर बात की है. साथ ही ट्रोलर्स पर भी जमकर निशाना साधा है.

Sapna Choudhary on Haryanvi Dancers: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी ने हाल ही में हरियाणवी डांसरों को लेकर बात की है. साथ ही ट्रोलर्स पर भी जमकर निशाना साधा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sapna choudhary

Sapna Choudhary

Sapna Choudhary on Haryanvi Dancers: हरि‍याणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती हैं लोग उन्हें देख दीवाने हो जाते हैं. देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपने डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती हैं. सपना का डांस हर किसी के होश उड़ा देता है और नाचने पर मजबूर कर देता है. अक्सर सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने हरियाणवी डांसरों को लेकर बात की है. साथ ही ट्रोलर्स पर भी जमकर निशाना साधा है.

Advertisment

हरियाणवी डांसरों पर भड़कीं सपना

सपना चौधरी को उनके डांस की वजह से काफी ट्रोल किया जाता था. हसीना पर तो कई बार  अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लग चुका है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सपना चौधरी हरियाणवी डांसरों पर भड़की हैं. सपना चौधरी ने कहा- 'मैं अपने टाइम पर खुदको ढंककर जब डांस करती थी, तो लोग बोलते थे कि मैंने हरियाणा खराब कर दिया. लेकिन मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूं कि आज जब ये लड़कियां इतने डीप नेक सूट पहनकर बदतमीजी से चुन्नियां हटाती हैं तो वो लोग कहां है? जो मुझे ब्लैम करते थे.  अब मर्यादा टूट रही है. मुझे लगता है जो ठेकेदार मुझे बोलते थे, उन्हें अब इन लड़कियों को बोलना चाहिए कि ये गंदापन खत्म करो.'

'मैं खींच के तमाचा मार दूं'

सपना चौधरी ने हरियाणा के स्टेज शो को भोजपुरी कॉन्सर्ट से कंपेयर किया. उन्होंने कहा- ' मुझे लगता है थोड़ें दिन में तो भोजपुरी कॉन्सर्ट स्टार्ट कर देंगे. मैं भी कई बार डांसर्स की रील देख लेती हूं, मेरी रूह कांप जाती है कि ये क्या कर रही हैं? मुझे इतना गुस्सा आता है कि अगर वो लड़की मेरे सामने इस तरह डांस कर रही हो तो मैं खींच के तमाचा मार दूं.' बता दें, आए दिन सपना चौधरी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हसीना सोसळ मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस गाना छोरा परदेशी रिलीज हुआ था, जो लोगों ने खूब पसंद किया.

ये भी पढ़ें- क्या है Mithi River Scam? जिसमें बुरे फंसे डिनो मोरिया, भाई का भी नाम शामिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi sapna choudhary dancer sapna choudhary Sapna Choudhary dance मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment