Mirzapur Film: बेव सीरीज से बड़े बजट की फिल्म बनी 'मिर्जापुर', सीधे सिनेमाघरों में मिलेंगे कालीन भैया

फरहान अख्तर ने नेटफ्लिक्स सीरीज 'मिर्जापुर' को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म का पहला टीजर काफी धमाकेदार है जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और दिव्येंदु आपको सीथे थिएटर बुला रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Mirzapur The Film teaser

Mirzapur The Film Teaser: मिर्जापुर फैंस जरा ध्यान दें. कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि अब आपको 'कालीन भैया' से मिलने सीधे सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा. अब आप ये सीरीज सिर्फ़ घर पर बैठकर नहीं देख पाएंगे. 'मिर्जापुर' की सफलता को देख फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर ने इसे बड़े प्रोजेक्ट में लाने का फैसला किया है. फरहान ने 'मिर्जापुर: द फिल्म' की घोषणा कर दी है. फिल्म का पहला टीजर धमाकेदार है जिसमें सभी कलाकार दर्शकों से सिनेमाघरों में आने कह रहे हैं. पंकज त्रिपाठी, अली फ़ज़ल और दिव्येंदु ने अपने-अपने अंदाज में तगड़ा मैसेज दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Singham Again की शूटिंग में अजय देवगन के साथ हुआ हादसा, चली गई थी आंखों की रोशनी

2026 में रिलीज होगी मिर्जापुर फिल्म
'मिर्जापुर' अब बड़े बजट की फिल्म बनने वाली है. 2026 में मिर्जापुर द फ़िल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फ़रहान अख़्तर ने हाल ही में एक टीज़र रिलीज़ किया है जो काफी पावरफुल है. फरहान टीजर शेयर करते हुए लिखा, "अब भौकाल भी बड़ा होगा, और पर्दा भी। #मिर्जापुर द फिल्म, जल्द ही आ रही है."

हिंदी फिल्म के हीरो हैं और फिल्म तो थिएटर में चलती है
वीडियो में, पंकज त्रिपाठी कालीन भैया अवतार में बताते हैं कि गद्दी छोड़कर अब आपको थिएटर आना होगा. वरना रिस्क है. फिर गुड्डू पंडित यानी अली फजल कहते हैं कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा बल्कि आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा. फिर दिव्येंदु यानी मुन्ना भैया अवतार में तंमचा लेकर आते हैं और कहते हैं, हिंदी फिलम के हीरो हैं और फिल्म देखने तो थिएटर ही आना होगा." 

एक्साइटेड हुए देसी फैंस
मिर्जापुर फिल्म की घोषणा होने के बाद से देसी फैंस टूट पड़े हैं. अधिकतर लोगों को टीजर पसंद आया है. इस टीजर में एक झलक अभिषेक बनर्जी की भी देखने को मिलती है. एक यूजर ने कहा, "2024 में आखिरकार कुछ अच्छी खबर आ गई!" फैंस ने डायरेक्टर फरहान अख्तर की तारीफ की और लिखा वो हमेशा अद्भुत कंटेंट देते हैं.'मिर्जापुर द फिल्म' 2026 में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य ने दूसरी शादी से पहले लिया ये फैसला, Samantha के खिलाफ उठाया ये कदम

ये भी पढ़ें- Singham Again की शूटिंग में अजय देवगन के साथ हुआ हादसा, चली गई थी आंखों की रोशनी

Farhan Akhtar Abhishek Banerjee Ali Fazal Mirzapur 3 Ott Divyenndu Mirzapur 3 Actor Farhan Akhtar guddu pandit Mirzapur 3 Bonus Episode mirzapur Kaleen Bhaiya
      
Advertisment