नागा चैतन्य ने दूसरी शादी से पहले लिया ये फैसला, Samantha के खिलाफ उठाया ये कदम

नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी रचाने वाले हैं. दोनों के घर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सगाई के बाद से कपल ने अपना रिश्ता पब्लिक कर दिया.

नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी रचाने वाले हैं. दोनों के घर शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सगाई के बाद से कपल ने अपना रिश्ता पब्लिक कर दिया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Naga Chaitanya delet photos

Naga Chaitanya-Samantha Ruth: साउथ के स्टार कपल नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु अब साथ नहीं हैं. दोनों ने 7 साल डेटिंग के बाद शादी रचाई थी जो सिर्फ 4 साल ही चल पाई. अब चैतन्य सामंथा से तलाक लेकर दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं. वह एक्ट्रेस शोभिता धूलीपाला के साथ शादी रचाएंगे. इससे पहले नागा चैतन्य ने एक बड़ा फैसला लिया जो फैंस को हैरान कर देगा. नागा चैतन्य ने अपनी पहली पत्नी सामंथा के साथ वाली फोटोज डिलीट कर दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बिब्बोजान ही नहीं अपने इन किरदारों में भी कहर ढाती हैं अदिति राव, पिछले 10 सालों में इतनी बदल गईं एक्ट्रेस

चैतन्य ने मिटा दी सामंथा की यादें
शादी से पहले नागा चैतन्य ने अपना सोशल मीडिया क्लीन कर लिया है. उन्होंने शोभिता के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने अपनी पहली पत्नी के साथ वाली सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं. नागा ने सामंथा से जुड़ी हर याद को मिटा दिया है. 

चैतन्य ने डिलीट की आखिरी तस्वीर
नागा चैतन्य ने तलाक के बाद से सामंथा से जुड़े सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे. पर एक फोटो थी जो बची थी. ये एक फिल्म से जुड़ा पोस्टर था. कार रेसिंग में दोनों साउथ कपल का फोटो था जिसके लिए यूजर्स नागा को ट्रोल कर रहे थे. शोभिता से सगाई के बाद सामंथा की इस फोटो के लिए चैतन्य को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. फोटो के कैप्शन में लिखा था, "थ्रोबैक, मिसेज और गर्लफ्रेंड." फैंस ने कहा कि वो इसे भी हटा दें तो आखिरकार उन्होंने अब इस आखिरी तस्वीर को भी इंस्टा हैंडल से हटा दिया है.

Naga Chaitanya

अगस्त में हुई नागा और शोभिता की सगाई
नागा चैतन्य ने इसी साल अगस्त में शोभिता धुलिपाला से दो साल के अफेयर के बाद सगाई कर ली है. दोनों 2021 से डेटिंग अफवाहों को झेल रहे थे लेकिन अपना रिश्ता सीक्रेट रखा था. अब खुलकर सामने आ गए हैं. 

7 साल नागा ने सामंथा को किया था डेट
नागा चैतन्य ने अपनी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु को 7 साल डेट किया था. कपल के बीच गहरा प्यार था और दोनों ने 2017 में धूमधाम से गोवा में शादी रचाई थी. ये साथ की सबसे लग्जरी शादी थी. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के अलावा क्रिश्चिएन वेडिंग भी की थी. फिर दोनों के झगड़े शुरू हो गए और चार साल के अंदर बात तलाक तक पहुंच गई. सामंथा ने चैतन्य पर चीटिंग और धोखा देने के आरोप लगाए थे.

Sobhita Dhulipala Samantha Ruth Prabhu Samantha Naga Chaitanya actress samantha akkineni Sobhita Dhulipala engagement
      
Advertisment