/newsnation/media/media_files/2025/10/08/mirai-ott-release-date-confirmed-by-ott-platform-know-where-when-to-watch-2025-10-08-17-38-33.jpg)
Film Mirai OTT Release
Mirai OTT Release: तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर आते ही इस फिल्म ने काफी तहलका मचाया. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑफिशियल डिजिटल प्रीमियर की अनाउंसमेंट करते हुए ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ने बताया है कि फिल्म अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. फिल्म की ओटीटी डेट कंफर्म हो गई है. तो चलिए आपको भी इसकी ओटीटी रिलीज डेट बताते हैं.
कब होगी ओटीटी पर रिलीज
मिराई फिल्म ऑफिशियल डेट के साथ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. बता दें कि, तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 21-24 दिनों से ज्यादा समय तक चली और भारत में 92 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. 'मिराई' तेजा सज्जा की एक और बड़ी हिट है और एक महीने पूरा होने से पहले ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
Nine scriptures. Infinite power. One Superyodha to protect the Brahmand. 🪐#Mirai , India’s own superhero, is coming to your home, Streaming from October 10.#MiraiOnJioHotstar@tejasajja123@HeroManoj1@Karthik_gatta@RitikaNayak_@vishwaprasadtg#KrithiPrasad… pic.twitter.com/WIi5rq99m0
— JioHotstar Telugu (@JioHotstarTel_) October 4, 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया ट्रेलर भी जारी कर डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नौ शास्त्र, अनंत शक्ति, ब्रह्मांड की रक्षा के लिए एक महायोद्धा. मिराई, भारत की अपनी सुपरहीरो, आपके घर आ रही है, 10 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग, मिराई ऑन जियो हॉटस्टार.' आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को मिराई जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
मिराई की क्या है स्टोरी?
कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी मिराई में तेजा सज्जा, मंचू मनोज, जगपति बाबू, जयराम, श्रेया सरन और रितिका नायक मुख्य लीड भूमिका नजर आ रहे है, और बात करे सपोर्टिंग एक्टर्स की तो फिल्म में जगपति बाबू, जयराम, श्रेया सरन जैसे और भी कई एक्टर्स हैं. मिराई की कहानी वेधा (तेजा) की, जो बचपन से इस विश्वास के साथ बड़ा हुआ कि उसके अपने ही उसे त्याग दिया गया था, लेकिन उसकी ज़िंदगी तब एक नया मोड़ लेती है जब विभा (रितिका) नाम की एक साधु, ब्लैक स्वॉर्ड (मनोज) का सामना करने और उसे सम्राट अशोक के नौ पवित्र ग्रंथों को इकट्ठा करने से रोकने के लिए उसकी मदद मांगती है.
ये भी पढ़ें: Bigg boss 19 में तान्या और मालती के बीच जबरदस्त टक्कर, दोनों मिलकर दिखाएंगे घरवालों को आइना