मिनिस्टर की बेटी ने गोविंदा के साथ रहने के लिए पार की थी हदें, पत्नी सुनिता ने देर रात ये करते हुए पकड़ लिया था रंगे हाथ

Govinda: गोविंदा (Govinda) के लिए एक मिनिस्टर की बेटी इस कदर दीवानी थी कि उसने उनके पास रहने के लिए सारी हदें पार कर दी. फिर देर रात गोविंदा की पत्नी ने उसे कुछ ऐसा करते हुए पकड़ा, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान होंगे.

Govinda: गोविंदा (Govinda) के लिए एक मिनिस्टर की बेटी इस कदर दीवानी थी कि उसने उनके पास रहने के लिए सारी हदें पार कर दी. फिर देर रात गोविंदा की पत्नी ने उसे कुछ ऐसा करते हुए पकड़ा, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान होंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-23T162318.782

मंत्री की बेटी ने गोविंदा के लिए पार की हदें


Govinda: गोविंदा भले ही अब फिल्मों में नहीं नजर आते हैं, लेकिन लोगों के बीच उनका जलवा आज भी कायम है.तभी तो आए दिन गोविंदा से जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी बीच आज हम आपको गोविंदा से जुड़ा एक और किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आप सब जानते नहीं होंगे. ये किस्सा  है कि जब एक एक मिनिस्टर की बेटी ने उनके पास रहने के लिए सारी हदें पार कर दी. फिर जब गोविंदा की पत्नी सुनिता को इसकी खबर लगी तो क्या हुआ आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

गोविंदा के लिए दीवानी थी मंत्री की बेटी

90 के दशक में आप गोविंदा के क्रेज का इस बात से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी एक्टिंग और उनके लुक्स पर न केवल फीमेल फैंस बल्कि कई एक्ट्रेसेज भी फिदा थीं. इसमें रानी मुखर्जी से लेकर नीलम तक के नाम शामिल है. कई एक्ट्रेसेज का नाम गोविंदा के साथ जुड़ चुका है. लेकिन गोविंदा ने आखिर में सुनिता को अपना जीवनसाथी बनाकर हर किसी को चौंका दिया. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा के प्यार में एक मंत्री की बेटी भी पागल थी. वो एक्टर के इश्क में इस कदर पागल थी कि वह उनके लिए नौकरानी तक बन गई. 

नौकरानी बन घुसी घर में 

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मिनिस्टर की बेटी 20 दिन तक गोविंदा के घर में नौकरानी की तरह रही. ये किस्सा जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस बात का खुलासा खुद गोविंदा की पत्नी सुनिता ने किया. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुनिता ने बताया कि एक बार गोविंदा की एक महिला फैन उनके घर पर नौकरानी बनकर आई. हालांकि सुनिता को उसे देखकर शक हुआ कि वह किसी अच्छे परिवार से है.

सुनिता को ऐसे हुआ शक

सुनिता ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ”एक फैन थी जिसने घर की नौकरानी होने का नाटक किया और वह लगभग 20-22 दिनों तक हमारे साथ रही. मुझे लगा कि वह किसी अमीर परिवार से है, क्योंकि न तो उसे बर्तन साफ करना आता था नहीं उसे कपड़े धोना और न तो उसे घर के साफ-सफाई का का कुछ आता था. फिर सुनिता ने बताया कि मैंने अपनी सास से कहा कि उसे बर्तन धोना या घर की सफाई करना नहीं आता. 

बेटी को गोविंदा से घर से लेने 4 गाड़ी में आए मंत्री

सुनीता आहुजा ने आगे बताया कि 'वह देर रात तक जागती थी और गोविंदा का इंतज़ार करती थी. ये सब देख सुनिता दंग रह गईं. फिर एक दिन सुनिता ने उसका बैकग्राउंड चेक करवाया. तब जाकर पता चला कि वह किसी मंत्री की बेटी थी और गोविंदा की बहुत बड़ी फैन थी. हालांकि गोविंदा की वह फैन किस मंत्री की बेटी थी इस बात का खुलासा सुनिता ने अपने इंटरव्यू में नहीं किया. 

ये भी पढ़ें- जब 'प्‍यार' के पार्थिव शरीर को देख तड़प उठीं सृजना सुबेदी और शहनाज गिल, दोनों की चीर-पुकार सुन लोगों के भी निकल पड़े आंसू

latest-news Sunita Ahuja former Congress MP Govinda Actor Govinda Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें minister daughter minister daughter became maid for govinda family of govinda Govinda wife Sunita Ahuja Govinda हिंदी में मनोरंजन की खबरें biggest controversy of govinda Bollywood News
Advertisment