/newsnation/media/media_files/2025/03/01/Iwdpshy49ZbJL8mDJQIs.jpg)
Image Source- Social Media
Mika Singh About Shahrukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हमेशा से ही एक लीजेंड के रूप में जाने गए है जिन्होंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में वो इम्पॉसिबल मुकाम हासिल किया है जो बहुत से लोगों के लिए एक सपने जैसा है. इस पर बात करते हुए सिंगर मीका सिंह ने शाहरुख खान, जो कि उनके फेवरेट सुपरस्टार है जिनके बारे में कई रहस्यमयी बातें बताई है.
शाहरुख खान ने मेरी कार छुई थी
एक बातचीत के दौरान मीका ने बताया 'जब वो काफी साल पहले सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी में गए थे तो वहां से लौटते हुए उन्हें सुबह के 5 बज गए थे और लौटते वक़्त उनके साथ शाहरुख खान भी थे जिन्होंने मीका को जोर दिया कि सभी लोग एक साथ एक ही कार से चलेंगे. तब किंग खान ने उनकी गाड़ी चलाई थी और उस गाड़ी में ऋतिक रोशन, गौरी खान और रणवीर सिंह भी मौजूद थे.' मीका ने कहा 'मैंने आज भी वो कार संभल कर रखी है क्योंकि उस कार को उनके फेवरेट सुपरस्टार ने हाथ लगाया था.'
जब शाहरुख खान को पसंद आई थी मीका की कार
बातचीत के दौरान सिंगर मीका ने शाहरुख से रिलेटेड एक और किस्सा बताया जिसमे शाहरुख को हिमेश रेशमिया की फिल्म द एक्सपोज के सेट से मीका की गाड़ी में घर लौटना पड़ा था. मीका ने बताया 'शाहरुख उनसे मिलने फिल्म के सेट पर आए थे. वहां भीड़ थी और उनकी गाड़ी उस भीड़ में फंस गई थी इसलिए मैंने उन्हें अपनी गाड़ी से घर जाने का प्रस्ताव दिया. उन्हें मेरी गाड़ी इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे तीन महीने तक अपने पास रखा'. इस किस्से से साफ पता चलता है कि शाहरुख खान और मीका सिंह के बीच एक बेहतरीन बांड है.'
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी
साल 2023 में अपना जलवा बिखेरने के बाद शाहरुख जल्द ही सुजॉय घोष की एक्शन-थ्रिलर फिल्म किंग में दिखाई देंगे जिसमे उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता नहीं चाहती 'नानी' कहकर बुलाए नातिन, एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे फील नहीं होता'