इस दिग्गज एक्टर का 60 साल की उम्र में हुआ निधन, सांस की बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

फिल्म-धारावाहिक में काम करने वाले एक्टर का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है. दरअसल, एक्टर को सांस की बीमारी थी. जिसके चलते उन्हें कोझिकोड के बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया था. एक्टर ने सुबह दो बजे अंतिम सांस ली.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Meghanathan

Meghanathan

एक्टर मेघनाथन ने 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.  एक्टर बालन के नायर के बेटे हैं. उन्होंने मलयालम फिल्म दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था. अब तक एक्टर कम से कम 50 फिल्में और कई धारावाहिकों में काम कर चुके है. एक्टर सांस की बीमारी से जूझ रहे थे. अंतिम संस्कार शोरनूर स्थित घर पर किया जाएगा. एक्टर के परिवार में अब उनकी पत्नी सुष्मिता और बेटी पार्वती रह गई हैं. 

Advertisment

इन फिल्मों में किया काम 

एक्टर की फिल्मों की बात करें तो उनकी पहली फिल्म 1980 में पीएन मेनन द्वारा निर्देशित एस्ट्रा थी. मेघनाथन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक स्टूडियो बॉय का रोल निभाकर की थी. उन्होंने चेकोल, मलप्पुरम हाजी, महानया जोजी, प्राइकरा पापन, उदयनपालकन, ईआ पुझु कांडम, जैसी फिल्मों में काम किया है. 

ये भी पढ़ें- रेखा ने फिल्म सेट पर इस एक्ट्रेस को मारा था थप्पड़, अब रहती है फिल्मों से दूर

ये भी पढे़ं- Kaun Banega Crorepati 16 : ‘केबीसी 16’ में पूछा गया इस भोजपुरी सुपरस्टार से जुड़ा सवाल, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?

एक्टर की पर्सनल लाइफ

मेधनाथन त्रिवेंद्रम से आने वाले है. उनके दो भाई और दो बहनें हैं. उन्होंने चेन्नई के एक संस्थान से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और कोयंबटूर से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी पूरा किया. इसके बाद उन्होंने सुस्मिता से शादी की और उनकी एक बेटी है. जिसका नाम पार्वती है. एक्टर ने साल 1983 में फिल्म आश्रम से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने मलयालम और तमिल दोनों फिल्मों में एक्टिंग की है और उन्होंने खलनायक के रोल किए हैं. 

ये भी पढ़ें- भारत की नागरिकता होने के बाद भी, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने नहीं दिया वोट

ये भी पढ़ें- फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, फिल्मों से काटे गए रोल, कुछ ऐसी थी इस एक्ट्रेस की जिंदगी

Meghanathan Meghanathan died Meghanathan passes away
      
      
Advertisment