/newsnation/media/media_files/2024/11/20/SMRBxmgxNQvKlx92dS8S.jpg)
‘केबीसी 16’ में पूछा गया इस भोजपुरी सुपरस्टार से जुड़ा सवाल
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kaun Banega Crorepati 16 : अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में रवि किशन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. इस खबर ने सुपरस्टार को गदगद कर दिया. जानिए उनका रिएक्शन कैसा रहा.
‘केबीसी 16’ में पूछा गया इस भोजपुरी सुपरस्टार से जुड़ा सवाल
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. कभी ये शो अपने गेम की वजह से तो कभी बिग बी की अनसुनी कहानियों की वजह से. आए दिन ये शो किसी न किसी वजह से लोगों का बीच सुर्खियों में छाया ही रहता है. हालांकि इस बार इस शो के चर्चा में आने की वजह शो का एक सवाल है जो रवि किशन से जुड़ा था. जानिए क्या था वो सवाल?
दरअसल, रवि किशन से जुड़ा जो सवाल केबीसी में पूछा गया उसका प्रोमो हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट से मजेदार सवाल करते नजर आ रहे हैं. हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने लाइफ स्ट्रगल से लेकर कई चीजों पर बात की, जिसे सुनकर बिग बी भी भावुक होते दिखे. वहीं जब बातों का सिलसिला खत्म हुआ तो सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ. इसी बीच बिग बी ने महिला से रवि किशन से जुड़ा सवाल किया.
अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से सुपर सवाल करते हैं. वो पूछते हैं कि ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में कौन से एक्टर को गोरखपुर सीट से सांसद चुना गया था?’ इस पर सोच विचार कर महिला कंटेस्टेंट भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता रवि किशन का नाम लेती हैं, जो कि सही जवाब होता है. ऐसे में खुद से जुड़ा सवाल केबीसी में देखकर रवि किशन की खुशी का ठिकानी नहीं है. इस खबर से रवि किशन गदगद नजर आ रहे हैं इस खुशी को जाहिर करते हुए भोजपुरी स्टार ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘गोरखपुर अब कौन बनेगा करोड़पति में जय गुरु गोरक्षनाथ महाराज की जय.’ अब उनके इस वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं और भर-भर के प्यार लूटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की मां ने इंडस्ट्री को कहा 'नरक का गड्ढा', मधु चोपड़ा के बयान से बाॅलीवुड में मचा हड़कंप