Bollywood Motivational Stories: आज कल सभी पर अपने शरीर का खास ध्यान रखने की एक जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है जिसका इम्पैक्ट क्रिएट करने के लिए सभी तमाम मशक्कत करते हैं, ताकि वो औरों के मुकाबले ज्यादा अपीलिंग लग सकें, हालांकि ये जर्नी सबके लिए इतनी आसान नहीं होती है, कई लोगों को वजन घटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ता है, जिसका एक एग्जांपल ओटीटी पर हिट हुई इस एक्ट्रेस ने साबित किया है, चलिए जानते है.
श्रेया चौधरी
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं उनका नाम है श्रेया चौधरी, जिन्हें आपने अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में देखा होगा, वो अक्सर ही अपनी मोटिवेटिंग फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन कहानी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. एक बार अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था, कि वो अपने घर में सबसे छोटा बच्चा मानी जाती थीं और उन्हें ऐसा लगता था कि चाहे मैं कुछ भी कर लूं, वजन कम नहीं कर सकती, शायद मुझे मोटिवेशन की कमी थी..'
'लेकिन फिर मेरी जिंदगी में ऋतिक रोशन आए, एक फैन गर्ल के रूप में, उनकी फिटनेस जर्नी ने मुझे गहराई से इंस्पायर हुई, उन्होंने अपनी परेशानियों और उन पर काबू पाने की बात खुलकर की, और इससे मुझे एक दिन जीतने की प्रेरणा मिली, मैंने भी अपनी फिटनेस पर काम करने का निर्णय लिया.'
आईफा जीतकर मां के लिए किया आभार प्रकट
हाल ही में श्रेया चौधरी ने आईफा 2025 में ट्रॉफी जीती है, इस पर एक्ट्रेस ने इस खुशी का इजहार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था, श्रेया चौधरी को 'बंदिश बैंडिट्स 2' में सर्वश्रेष्ठ (महिला) लीड रोल निभाने के लिए आईफा की तरफ से अवॉर्ड दिया गया था, एक्ट्रेस ने ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मां मैं एक आईफा ट्रॉफी जीत गई, बंदिश बैंडिट्स 2 लीड रोल निभाने के लिए आईफा की तरफ से अवार्ड मिला है, इसका बहुत शुक्रिया.
मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ है, मैं बहुत खुश हूं, इस अवॉर्ड के लिए आईफा की जूरी का बहुत धन्यवाद, यह सिर्फ मेरा नहीं है, मैं इसके हर कण की कर्जदार हूं.'
ये भी पढ़ें:
समंदर किनारे फैला हुस्न का जलवा, बिकिनी लुक में दिखाईं इस हसीना ने कातिलाना अदाएं