ओटीटी की टॉप एक्ट्रेस जो ऋतिक रोशन को मानती है आइडल, जीता IIFA अवॉर्ड

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार होते हैं जो कड़ी मेहनत और अपने डेडिकेशन के बलबूते एक ऐसा परचम लहराते हैं, जो कइयों के लिए एक बड़े सपनें के जैसा होता है, हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
snsnns

Iओटीटी की टॉप एक्ट्रेस जो ऋतिक रोशन को मानती है आइडल, जीता IIFA अवॉर्ड mage Credit: Social Media

Bollywood Motivational Stories: आज कल सभी पर अपने शरीर का खास ध्यान रखने की एक जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है जिसका इम्पैक्ट क्रिएट करने के लिए सभी तमाम मशक्कत करते हैं, ताकि वो औरों के मुकाबले ज्यादा अपीलिंग लग सकें, हालांकि ये जर्नी सबके लिए इतनी आसान नहीं होती है, कई लोगों को वजन घटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ता है, जिसका एक एग्‍जांपल ओटीटी पर हिट हुई इस एक्ट्रेस ने साबित किया है, चलिए जानते है.

Advertisment

श्रेया चौधरी 

हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं उनका नाम है श्रेया चौधरी, जिन्हें आपने अमेजन प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में देखा होगा, वो अक्सर ही अपनी मोटिवेटिंग फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन कहानी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. एक बार अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था, कि वो अपने घर में सबसे छोटा बच्चा मानी जाती थीं और उन्हें ऐसा लगता था कि चाहे मैं कुछ भी कर लूं, वजन कम नहीं कर सकती, शायद मुझे मोटिवेशन की कमी थी..' 

'लेकिन फिर मेरी जिंदगी में ऋतिक रोशन आए, एक फैन गर्ल के रूप में, उनकी फिटनेस जर्नी ने मुझे गहराई से इंस्पायर हुई, उन्होंने अपनी परेशानियों और उन पर काबू पाने की बात खुलकर की, और इससे मुझे एक दिन जीतने की प्रेरणा मिली, मैंने भी अपनी फिटनेस पर काम करने का निर्णय लिया.'

आईफा जीतकर मां के लिए किया आभार प्रकट 

हाल ही में श्रेया चौधरी ने आईफा 2025 में ट्रॉफी जीती है, इस पर एक्ट्रेस ने इस खुशी का इजहार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था, श्रेया चौधरी को 'बंदिश बैंडिट्स 2' में सर्वश्रेष्ठ (महिला) लीड रोल निभाने के लिए आईफा की तरफ से अवॉर्ड दिया गया था, एक्ट्रेस ने ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मां मैं एक आईफा ट्रॉफी जीत गई, बंदिश बैंडिट्स 2 लीड रोल निभाने के लिए आईफा की तरफ से अवार्ड मिला है, इसका बहुत शुक्रिया. 

मेरा सबसे बड़ा सपना सच हुआ है, मैं बहुत खुश हूं, इस अवॉर्ड के लिए आईफा की जूरी का बहुत धन्यवाद, यह सिर्फ मेरा नहीं है, मैं इसके हर कण की कर्जदार हूं.'

ये भी पढ़ें: 

Bollywood News in Hindi hindi bollywood news Bandish Bandits Shreya Chaudhary Entertainment Bollywood News Current Bollywood News bollywood news hindi IIFA 2025 Nomination List Web series bandish bandits Bollywood News Today IIFA 2025
      
Advertisment