Arun Govil family: रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले ऐक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) को तो हर कोई जानता है, लेकिन रियल लाइफ में टीवी के इस राम के परिवार को कम ही लोग जानते हैं. राम के किरदार को निभाने वाले अरुण गोविल अपने परिवार संग मुंबई में ही रहते हैं. आइए जानते हैं उनके निजी जिंदगी और उनके परिवार के सदस्य के बारे में.
अरुण गोविल ऐसे बने एक्टर
अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. पढ़ाई के दौरान ही अरुण नाटक किया करते थे. हालांकि,अरुण ने ऐक्टिंग में करियर बनाने के बारे में कभी नहीं सोचा था. महज 17 साल की उम्र में वो मुंबई अपने भाई के साथ बिजनेस करने आए थे लेकिन उनपर एक्टिंग का जुनून सवार हो गया और उन्होंने एक्टिंग का दामन थाम लिया. अरुण को फिल्म 'पहेली' (1977) से बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला.
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/C0yFbd7Wb9FDABVCXqFS.jpg)
इन फिल्मों में किया काम
इसके बाद उन्होनें , 'सावन को आने दो', 'सांच को आंच नहीं', 'इतनी सी बात', 'हिम्मतवाला' , 'लव कुश' (1997) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है. अरुण गोविल ने रामानंद सागर के 'रामायण' के अलावा एक अन्य सीरियल 'विक्रम-बेताल' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन ज्यादा पहचान उन्हें राम के किरदार से मिली.
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/pW4T6SeivJOvJWg8qKva.jpg)
अरुण गोविल की भाभी थीं एक्ट्रेस
बता दे कि, अरुण गोविल के पिता चंद्र प्रकाश गोविल एक सरकारी अधिकारी थे. अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल ने अभिनेत्री तबस्सुम से शादी की है. तबस्सुम बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं साथ ही वो मशहूर होस्ट हैं. बॉलीवुड के पहले सेलिब्रिटी टॉक शो दूरदर्शन पर प्रसारित 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' को तबस्सुम होस्ट करती थीं. विजय गोविल और तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल भी एक टीवी ऐक्टर हैं.
एक्टर की वाइफ भी कर चुकी हैं एक्टिंग
बात करे अरुण गोविल कि तो उन्होंने 1979 में श्रीलेखा से शादी की है. श्रीलेखा भी ऐक्ट्रेस रह चुकी है. वो 'छोटा सा घर' और 'हिम्मतवार' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटा अमल और एक बेटी सोनिका है. अमल कॉर्पोरेट बैंकर है और उनकी शादी हो चुकी हैं. उनके दो बच्चे भी है. सभी मुंबई में ही एक साथ ही रहते है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/11/OOzMel4K1jhqrSzqysjd.jpg)
अरुण गोविल की बेटी हैं बेहद खूबसूरत
वहीं सोनिका ने 'University of westminster' से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है. सोनिका पढ़ने की बेहद शौकीन है.उन्होनें लंदन से मास्टर्स किया है. बता दे कि अरुण गोविल की बेटी सेनिका टैलेंटेड के साथ- साथ बेहद खूबसूरत भी है. सेनिका इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है . लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत पिक्चर्स वायरल होती रहती है. इतनी गुड लुकिंग के बाद भी सेनिका को लाईम लाईट में रहना पसंद नहीं है, ना उन्हें ऐक्टिंग का कोई शौक है. सेनिका बस पढ़ाई की शौकीन हैं.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र दोनों बीवियों से दूर फार्महाउस पर क्यों अकेले काट रहे जिंदगी, वजह जानकर होंगे हैरान