मिलिए मनोज कुमार की ग्लैमरस पोती से, जो बोल्डनेस में देती हैं एक्ट्रेसेस को टक्कर, कोविड में शादी कर बटोरी थी खूब सुर्खियां

Manoj kumar granddaughter: मनोज कुमार के निधन के बाद एक बार फिर उनकी पोती चर्चा में आ गई हैं, जो कोविड के दौरान अपनी शादी को लेकर खूब लाइमलाइट में रही थी. मनोज कुमार की ये पोती खूबसूरती और बोल्डनेस में एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं. जानिए उनके बारे में..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-04-Apr-2025-02-56-PM-8301

मनोज कुमार की पोती है बेहद ग्लैमरस

Manoj kumar granddaughter: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 87 साल की उम्र में एक्टर ने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था. इस खबर से पूरा बॉलीवुड शोका में डूब हुआ है.तो वहीं एक्टर के परिवार पर भी दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है.अभिनेता के बेटे कुणाल ने एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी और बताया कि उनका अंतिम संस्कार  कल यानी शनिवार, 5 अप्रैल, 2025 को होगा.

Advertisment

मनोज कुमार के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

वहीं मनोज कुमार के चचेरे भाई मनीष आर गोस्वामी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा, "यह पूरे देश के लिए दुखद खबर है.देशभक्ति पर फिल्में बनाने का युग आज समाप्त हो गया. यह एक सच्चे भारतीय और सच्ची देशभक्ति के युग का अंत है." वहीं अभिनेता की पोती मुस्कान गोस्वामी ओहरी ने भी सोशल मीडिया पर उनकी दो तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजली दी है, जिसके बाद से वह चर्चा में आ गई हैं.

MixCollage-04-Apr-2025-03-05-PM-2669

चर्चा में आई एक्टर की पोती

बता दें कि ये वही मुस्कान गोस्वामी ओहरी है जिसकी कोरोना वायरस के दौरान शादी की तस्वीरें देखकर सब उन्हें बॉलीवुड हीरोइन समझ बैठे थे. मनोज कुमार की पोती भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन वह अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में छाई रहती हैं. वहीं उनका बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं है. इसका अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं. जहां उनकी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश तस्वीरें हैं.

मुस्कान करती हैं ये काम

मनोज कुमार की पोती और विशाल गोस्वामी की बेटी मुस्कान एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और साथ ही साथ वो अपने क्लोदिंग ब्रांड INTRINSIC की फाउंडर भी हैं जो काफी फेमस हैं. उनका फैशन ब्रांड इंट्रिन्सिक असल में एक लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड है जिसे बॉलीवुड के कई स्टार्स इस्तेमाल करते हैं.

शादी को लेकर बटोरी थीं सुर्खियां 

वहीं मुस्कान साल 2021 में अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. मुस्कान ने बिजनेसमैन  बिजनेसमैन निखिल ओहरी से  जून, 2021 में शादी की थी. अपनी शादी में हसीना डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत का खूबसूरत गोल्डन फ्लोरल लहंगा पहनकर तैयार हुई थीं. उनका ब्राइडल लुक इतना खूबसूरत था कि लोग एक बार को उन्हें बाॅलीवुड की हीरोइन समझ बैठे थे. तो वहीं बेज कलर की शेरवानी में उनके दूल्हे राजा भी खूब जचे थे.दोनों की शादी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में बेहद ही ग्रैंड अंदाज में हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें भी काफी ज्यादा वायरल हुई थीं और उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- मनोज कुमार 'गुंडा' है, उनकी 'भारत कुमार' वाली इमेज फर्जी है, एक्ट्रेस के कपड़े पर किया था कमेंट, तो हसीना ने कह दी थी ये बात

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Manoj Kumar veteran actor Manoj Kumar Manoj Kumar Passes Away Manoj Kumar Death Muskan Goswami Granddaughter Of Manoj Kumar Manoj Kumar Granddaughter
      
Advertisment