धर्मेंद्र से हुआ पत्नी का अफेयर, तो पति ने कर दिया था एक्ट्रेस का मुंह काला, जानिए ये किस्सा

धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन एक्टर में से एक हैं. जिनकी फिल्मों के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है. बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेन्द्र ने अपने अंदाज से हर किसी को अपनी तरफ खींच रखा था.

धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन एक्टर में से एक हैं. जिनकी फिल्मों के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है. बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेन्द्र ने अपने अंदाज से हर किसी को अपनी तरफ खींच रखा था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
धर्मेंद्र

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र के रोमांटिक किस्से तो हर किसी ने सुने होंगे. उनका अंदाज अपने दौर की हीरोइनों में बेहद फेमस था. उनके फ्लर्ट करने की आदत और उनकी द‍िलकशी के क‍िस्‍से कई हीरोइनें आज भी सुनाती हैं. धर्मेंद्र का दिल ना सिर्फ हेमा मालिनी पर बल्कि और भी कई हीरोइनों पर आया था. एक दौर में मीना कुमारी और धर्मेंद्र की फिल्में लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेन्द्र की सफलता में मीना कुमारी का बहुत बड़ा सपोर्ट रहा है.

Advertisment

1960 में मीना के साथ की फिल्म 

धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और उन्होंने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेन्द्र और मीना कुमारी का रोमांस भी खूब चला था. जिसके बारे में कभी उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा था. हालांकि, धर्मेंद्र और मीना के करीबी मानते थे कि दोनों की डेटिंग की अफवाहें काल्पनिक थीं. धर्मेंद्र जब बॉलीवुड में आए थे, तो उन्हें मीना कुमारी से काफी सपोर्ट मिला. मीना ने 1960 के दशक में कई फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ काम किया और उनकी को-स्टार बनीं.

मीना के पति ने लिया ऐसे बदला

दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसकी वजह से वो स्टार बन गए और इसी वजह से मीना कुमारी की शादी को बर्बाद कर दिया. उनकी शादी कमाल अमरोही के साथ हुई थी. एक वक्त ऐसा था जब धर्मेंद्र और मीना कुमारी के प्यार की खबरें हर जगह सुर्खियों में रहने लगी थी और जल्द ही हर किसी के कान तक ये पहुंची. मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही भी इन खबरों से दूर नहीं रह पाए. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कई सालों बाद अमरोही ने धर्मेंद्र से अपना ये बदला काफी अलग तरह से लिया था.

करवा दिया मुंह काला 

वो भी तब जब उन्होंने धर्मेन्द्र को हेमा मालिनी के साथ फिल्म 'रजिया सुल्तान' में कास्ट किया था. इन फिल्म में अमरोही ने हेमा को 'महारानी रजिया सुल्तान' का लीड रोल दिया था और उनके पति धर्मेंद्र को उनके दास, 'जमाल-उद-दीन याकूत' का रोल दिया था. इस रोल के लिए धर्मेंद्र को अपने शरीर पर सिर से पैर तक काला रंग लगाने के लिए कहा गया था, क्योंकि परफेक्शनिस्ट निर्माता अमरोही गुलाम वाले धर्मेन्द्र के किरदार के जीवंत करना चाहते थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान बाद के हिस्सों में, धर्मेंद्र को रेगिस्तान की चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा और नंगे पीठ भी शूटिंग करनी पड़ी. जिसके बाद लोगों ने कहा कि अमरोही ने बदला लिया था. 

ये भी पढ़ें- YRKKH की दादी सा रियल लाइफ में दिखती हैं इतनी खूबसूरत और जवां, इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

Entertainment News in Hindi Hema Malini Dharmendra Meena Kumari film Meena kumari kamal amrohi meena kumari husband dharmendra hema malini love story मनोरंजन न्यूज़ Dharmendra And Meena Kumari Razia Sultan 1983
      
Advertisment