MC Stan के फैन ने बेकाबू होकर की ऐसी हरकत, सिक्योरिटी टीम ने कर डाली पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

MC Stan Fan Lost Control: एमसी स्टेन का हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो में स्टेन का फैन अबीज हरकत कर रहा है.

MC Stan Fan Lost Control: एमसी स्टेन का हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो में स्टेन का फैन अबीज हरकत कर रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
MC Stan fan lost control and did this thing his security team beat him up video viral

MC Stan Fan Lost Control

MC Stan Fan Lost Control: बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) का हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां, वैसे तो स्टेन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वो अपने एक फैन की वजह से चर्चा में आ गए हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला? 

Advertisment

बेकाबू  हुआ एमसी स्टेन का फैन

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एमसी स्टेन व्हाइट कलर के आउटफिट में खड़े हुए हैं. इस दौरान एक लड़का आता है और एमसी स्टेन कि तरफ दौड़कर बढ़ता है. हालांकि, कुछ लोग युवक को कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं, लेकिन वो बेकाबू हुए आ जा रहा है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

वहीं अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमैंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट किया कि 'पागल लोग'. दूसरे यूजर ने लिखा कि 'कोई इतना कैसे कर सकता है'. तीसरे यूजर ने लिखा कि 'स्टिंग पी लिया है शायद'. एक और यूजर ने कहा कि 'छपरी और भिखारी दोनों लग रहा है'. इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद किए हैं.

str

एमसी स्टेन के बारे में

वहीं अगर बात करें एमसी स्टेन की, तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि, लंबे टाइम से एमसी स्टेन (MC Stan) ने अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. लेकिन, वो स्टोरीज डालते रहते हैं. एमसी स्टेन का अपना एक अलग फैनबेस है, जो उन्हें सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें: जब करिश्मा बनी थीं संजय कपूर की दुल्हनिया, गुलाबी लहंगे में खूब जचीं थी कपूर खानदान की बेटी, पूरा बाॅलीवुड जश्न में हुआ था शरीक

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें mc stan rapper mc stan Mc Stan news MC Stan Fan Lost Control MC Stan Fan Video Viral
      
Advertisment