New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/57Jfry7ITOTMTeIm0hgM.jpg)
Image credit: Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image credit: Social Media
Sanam Teri Kasam Sequel: हाल में में री-रिलीज फिल्म 'सनम तेरी कसम' लगतार सुर्ख़ियों में बनी हुई है और इसकी वजह बिलकुल साफ़ है कि ऑडियंस अब भी कंटेंट ड्रिवेन फिल्मों को देखना चाहती हैं इसी पर बात करते हुए फिल्म की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने फिल्म के सीक्वल पर को लेकर खुलासा किया है. मावरा के इस खुलासे को लेकर फैंस में खासा एक्साइटमेंट है.
एक इंटरव्यू के दौरान मावरा ने बताया कि फिल्म के मेकर्स ने उन्हें फिल्म के दूसरे भाग के लिए कांटेक्ट किया है. मावरा ने कहा 'फिल्म के मेकर्स ने मुझसे इस फिल्म के 2nd पार्ट के लिए कांटेक्ट किया है लेकिन मैंने अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है क्योंकि वो अभी भी मेरे इनबॉक्स में है.'
आगे बात करते हुए मावरा ने कहा 'इस फिल्म की सफलता का सारा क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर्स राधिका और विनय सप्रू, और प्रोड्यूसर दीपक मुकुट को जाता है जिनकी वजह से ये फिल्म इस मुकाम पर पहुंच गई है.' मावरा ने अपनी बात एन्ड करते हुए कहा कि 'उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होगी अगर वो आने वाले पार्ट का खास हिस्सा बनती है और अगर नहीं बन पाई तो वो बिना किसी दुख के फिल्म की सक्सेस के लिए ढेर सारी दुआएं करेंगी.'
कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के मेकर्स राधिका और विनय सप्रू ने एक बातचीत के दौरान ये खुलासा किया था कि फिल्म को दो पार्ट्स का ध्यान रखते हुए लिखा गया था. मेकर्स ने कहा 'हमने इस फिल्म को दो पार्ट्स में डिवाइड करके लिखा था तभी इसकी एंडिंग को हमने थोड़े इमोशनल फेज में दिखाया था.'
मेकर्स आगे बताते है कि 'एन्ड सीक्वेंस के दौरान इन्दर को पेड़ से बात करते हुए दिखाया गया था जो हमने जान बूझकर किया था ताकि ऑडियंस इस फिल्म को याद रख सके.' मेकर्स ने आगे बताया कि, 'पार्ट 2 के लिए लगभग सभी गाने तैयार हो चुके है और हम फिल्म को अगले साल 2026 में वैलेंटाइन डे के ओकेजन पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है.'
'सनम तेरी कसम' को फरवरी 5, 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था जिसे मूवी क्रिटिक्स ने बहुत बुरी तरह से नकार दिया था और जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी, पर बीतते सालों में फिल्म ने ऑडियंस से काफी ज्यादा प्रेज हासिल कि थी जिसके कारण इस फिल्म को फरवरी 7, 2025 में दोबारा रिलीज किया गया और आज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करके कई री-रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में मावरा होकेन के साथ हर्षवर्धन राणे ने भी लीड रोल में जबरदस्त काम किया था.
ये भी पढ़ें: