/newsnation/media/media_files/2025/11/15/mastiii-4-new-song-one-in-crore-out-2025-11-15-19-32-43.jpg)
Mastiii 4 New Song One In Crore Out
Mastiii 4 New Song One In Crore Out: 'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर्स वेवबैंड प्रोडक्शन ने फिल्म का तीसरा हाई एनर्जेटिक गाना ‘वन इन करोड़’ लॉन्च कर दिया है, जो आते ही सबका ध्यान खींच रहा है. जी हां, रिब-टिक्लिंग ट्रेलर और चार्टबस्टर हिट्स ‘पकड़ पकड़’ और ‘रसिया बलमा’ के बाद ये नया गाना दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा रहा है. सिर्फ यही नहीं 21 नवंबर 2025 को थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार 'मस्ती 4' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मीत ब्रदर्स ने दिया म्यूजिक
मीत ब्रदर्स और मेलो डी द्वारा लिखे इस नए गाने का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है. फिल्म के ग्लैमरस साइड, भव्यता और विज़ुअली स्टनिंग वाइब को दर्शाता ये ट्रैक यूके की एक विशाल, आलीशान हवेली या एस्टेट में फिल्माया गया है, जो इस गाने को और रिचनेस देता है. सिर्फ यही नहीं एलीगेंट डेकोर, हाई-फैशन स्टाइलिंग और पॉलिश्ड एस्थेटिक्स का संगम, ये गाना 'मस्ती' फ्रेंचाइज़ की बोल्ड और फन-लविंग पहचान को मजबूती से उभारता है
फिल्म की स्टार कास्ट
इस गाने में ओजी 'मस्ती' बॉयज रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी नजर आ रहे हैं, जिनके साथ एक्ट्रेसेस रूही सिंह, श्रेया शर्मा और एलनाज नोरौज़ी भी शामिल हैं. इनके साथ अर्जुन वारसी और नरगिस फाखरी भी दिखाई देते हैं, जो सभी अपनी कमाल की स्क्रीन प्रेज़ेंस और चार्म से गाने को और आकर्षक बनाते हैं. कैची हुक लाइन, जबरदस्त एनर्जी और लग्ज़री से भरी म्यूज़िकल स्ट्रक्चर से लैस यह ट्रैक भी जल्द ही दर्शकों की चार्टबस्टर हिट्स में शामिल हो जाए तो आश्चर्य नहीं.
इस गाने के बारे में मीत ब्रदर्स का कहना है, 'वन इन करोड़’ के साथ हमारा मकसद एक ऐसा ग्लैमरस, हाई-एनर्जी ट्रैक बनाना था, जो बड़ा, बोल्ड और तुरंत दिल को बांध लेने वाला हो और हमें खुशी है कि हम इसमें सफल हों. 'मस्ती' का वाइब हमेशा फन और फ्लर्टी होता है, इसलिए हमने म्यूज़िक को उसी अपस्केल, इंटरनेशनल फील के साथ तैयार किया है.'
'इसे बनाना हमारे लिए बहुत मजेदार रहा'
मीत ब्रदर्स के साथ गीतकार और गायक मेलो डी ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'हम चाहते थे कि हुक लाइन मॉडर्न, प्लेफुल और यादगार होने के साथ कुछ ऐसा हो, जो 'मस्ती' यूनिवर्स की मस्ती और लक्ज़री दोनों को कैप्चर करे. ‘वन इन करोड़’ शरारत और क्लास का परफेक्ट मिश्रण है, और इसे बनाना हमारे लिए बहुत मजेदार रहा.'
ये भी पढ़ें: 'मालती चाहर लेस्बियन हैं', मालती चाहर की सेक्सुएलिटी को लेकर कुनिका सदानंद ने कही ये बात, भड़के यूजर्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us