/newsnation/media/media_files/2025/11/15/kunickaa-sadanand-calls-malti-chahar-lesbian-2025-11-15-19-03-48.jpg)
Kunickaa Sadanand Calls Malti Chahar Lesbian
Kunickaa Sadanand Calls Malti Chahar Lesbian: टीवी का चर्चित शो 'बिग बॉस 19' अपने कंटेस्टेंट्स और उनकी तकरार के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है. वहीं इस बार शो में कंटेस्टेंट, कुनिका सदानंद की एक विवादित टिप्पणी ने सनसनी मचा दी है. जी हां, कुनिका ने मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर एक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'मालती चाहर लेस्बियन हैं'
आपको बता दें कि कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच एक बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुनिका कहती हैं कि उन्हें लगता है कि मालती चाहर लेस्बियन हैं. तान्या ने जब उनसे पूछा कि ऐसा क्यों लगता है, तो कुनिका ने जवाब दिया कि उन्हें घर में मालती के 'एक्शन' देखकर ऐसा महसूस होता है.
This is really ridiculous . Shame on you #KunickaaSadanand Aunty .. I’m not a fan of malti & I don’t care who she is @ColorsTV@BiggBoss think about her reputation not only her,her brother’s reputation.
— 🍀 GEET 🍀 (@787Clips) November 15, 2025
900 chuha kha ke aunty haj ko chali kunika mad woman #BB19#BiggBoss19pic.twitter.com/7vbFgwxMCx
ऐसे में अब ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और दर्शकों ने इसे असंवेदनशील और अनुचित बताया है. कई यूजर्स ने कुनिका को जमकर लताड़ा और कहा कि इस तरह की बातें नेशनल टीवी पर करना बिल्कुल गलत है.
इस कमेंट पर भड़के यूजर्स
एक यूजर ने लिखा, 'कुनिका आंटी, ये बहुत घटिया था. शर्म आनी चाहिए. मैं मालती की फैन नहीं हूं, लेकिन उसकी गरिमा और भाई की छवि के बारे में भी सोचना चाहिए.' एक और यूजर ने कहा, 'कुनिका सदानंद ने मालती की सेक्सुअलिटी पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की है, जो कि गलत है. उन्होंने खुद महिला सशक्तिकरण की बात की है, लेकिन अब वह मालती को लेस्बियन कह रही हैं.' कुनिका की यह टिप्पणी दर्शकों को निराश करने वाली रही, और अब यह सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना का शिकार हो रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us