'मालती चाहर लेस्बियन हैं', मालती चाहर की सेक्सुएलिटी को लेकर कुनिका सदानंद ने कही ये बात, भड़के यूजर्स

Kunickaa Sadanand Calls Malti Chahar Lesbian: कुनिका ने मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर एक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Kunickaa Sadanand Calls Malti Chahar Lesbian: कुनिका ने मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर एक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kunickaa Sadanand Calls Malti Chahar Lesbian

Kunickaa Sadanand Calls Malti Chahar Lesbian

Kunickaa Sadanand Calls Malti Chahar Lesbian: टीवी का चर्चित शो 'बिग बॉस 19' अपने कंटेस्टेंट्स और उनकी तकरार के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है. वहीं इस बार शो में कंटेस्टेंट, कुनिका सदानंद की एक विवादित टिप्पणी ने सनसनी मचा दी है. जी हां, कुनिका ने मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर एक टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'मालती चाहर लेस्बियन हैं'

आपको बता दें कि कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच एक बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुनिका कहती हैं कि उन्हें लगता है कि मालती चाहर लेस्बियन हैं. तान्या ने जब उनसे पूछा कि ऐसा क्यों लगता है, तो कुनिका ने जवाब दिया कि उन्हें घर में मालती के 'एक्शन' देखकर ऐसा महसूस होता है.

ऐसे में अब ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और दर्शकों ने इसे असंवेदनशील और अनुचित बताया है. कई यूजर्स ने कुनिका को जमकर लताड़ा और कहा कि इस तरह की बातें नेशनल टीवी पर करना बिल्कुल गलत है.

इस कमेंट पर भड़के यूजर्स

एक यूजर ने लिखा, 'कुनिका आंटी, ये बहुत घटिया था. शर्म आनी चाहिए. मैं मालती की फैन नहीं हूं, लेकिन उसकी गरिमा और भाई की छवि के बारे में भी सोचना चाहिए.' एक और यूजर ने कहा, 'कुनिका सदानंद ने मालती की सेक्सुअलिटी पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की है, जो कि गलत है. उन्होंने खुद महिला सशक्तिकरण की बात की है, लेकिन अब वह मालती को लेस्बियन कह रही हैं.' कुनिका की यह टिप्पणी दर्शकों को निराश करने वाली रही, और अब यह सोशल मीडिया पर तीव्र आलोचना का शिकार हो रही है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत से आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपनी दमदार एक्टिंग से टॉलीवूड में मचाया कहर

malti chahar kunickaa sadanand Bigg Boss 19
Advertisment