/newsnation/media/media_files/2025/11/19/mastiii-4-2025-11-19-14-38-07.jpeg)
Mastiii 4 Photograph: (Zee Studios)
Mastiii 4 Update: मस्ती 4 का पहला गाना और ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जैसे माहौल ही बदल गया है. फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि इतने टाइम बाद कोई पूरी तरह एंटरटेन करने वाली कॉमेडी फिल्म देखने को मिलने वाली है. गाने कि बीट्स, लोकेशन और स्टारकास्ट की मस्ती देखकर लोगों का उत्साह पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है. ट्रेलर में भी वही पुराना पागलपन, मजाकिया हालात और रंगीन दुनिया दिखाई दें रही है, जिसके लिए मस्ती फ्रैंचाइज़ पहले से मशहूर है. शायद इसी वजह से रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर इतना बड़ा माहौल बन चुका है.
रिलीज से पहले ही सिनेमाघर हो रहा है बुक
ट्रेलर के वायरल होने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स की भी दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है. जी हैं, कई जगहों पर तो सिनेमाघर वाले पहले ही स्क्रीन बुक कर रहे हैं, ताकि फिल्म रिलीज होते ही ज्यादा से ज्यादा शो दें सकें. वहीं, लंबे समय से दर्शक एक हल्की-फुल्की कॉमेडी का इंतज़ार कर रहे थे, और मस्ती 4 उसी खाली जगह को भरती दिख रही है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस बाद स्टारकास्ट और भी बड़ी हो गई है. रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी तो है ही, लेकिन साथ में अरशद वारसी, तुषार कपूर और बाकी नए चेहरे भी मजेदार एनर्जी लेकर आए हैं.
फिल्म के डायरेक्टर का कॉन्फिडेंट
वहीं, डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी (Milap Milan Zaveri) भी काफी कॉन्फिडेंट हैं कि इस बार कि कहानी और लव वीजा वाला कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब पसंद आएगा. लोकेशन कि बात करें तो फिल्म कि शूटिंग यूके की खूबसूरत लोकेशन पर हुई है, शायद इसलिए इसका लुक भी काफी ग्लॉसी और बड़ी फिल्म जैसा लगता है. वेवबैंड प्रोडक्शन, जी स्टूडियोज और बाकी बड़े प्रोड्यूसर्स कि टीम के साथ बनाई गई मस्ती 4, 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. फैंस का कहना है कि अगर ट्रेलर में जितनी मस्ती दिखाई दे रही है, फिल्म में उससे ज्यादा हो गई, तो ये बिना किसी शक इस साल कि सबसे फन एंटरटेनर बन सकती है.
यह भी पढ़ें: अरबाज शूरा ने दिखाई बेटी की पहली झलक, शेयर की सिपारा की खूबसूरत तस्वीरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us