/newsnation/media/media_files/2025/11/19/arbaaz-khan-and-his-wife-sshurakhan-share-daughter-sipaara-first-glimpse-2025-11-19-13-54-51.jpg)
Arbaaz khan / Sshura Khan Photograph: (Instagram)
Arbaaz-Sshura Khan Share Daughter Sipaara First Photo: बॉलीवुड एक्टर और फिल्मकार अरबाज खान हाल ही में पिता बने. जी हां, शूरा खान ने एक नन्हीं सी परी को जन्म दिया है. अरबाज और शूरा ने 8 अक्टूबर को अपनी बेटी का नाम सिपारा रखा था. वहीं, करीबी 2 महीने के बाद पहली बार शूरा और अरबाज ने अपनी लाडली की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. जिसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
अरबाज-शूरा ने बेटी सिपारा की दिखाई पहली झलक
सोशल मीडिया पर अरबाज खान और शूरा खान अपनी नन्हीं बेटी को लेकर खूब चर्चा में है. दोनों ने हाल ही में एक प्यारी-सी जॉइंट पोस्ट डालकर अपनी लाइफ की इस नई शुरुआत का जश्न सबके साथ साझा किया. पोस्ट में बच्ची का चेहरा तो नहीं दिखाया गया, लेकिन उसके छोटे-छोटे हाथ-पैर की झलक ने ही फैंस का दिल पिघला दिया. वहीं, तस्वीरों के साथ लिखा कैप्शन भी काफी इमोशनल था, जिससे साफ झलक रहा था कि इस नन्हें मेहमान ने आते ही शूरा और अरबाज कि लाइफ में कीर्तनी बड़ी खुशी भर दी है. कुछ ही समय पहले कपल ने बेटी के नाम का भी ऐलान किया था, और बताया था कि बच्ची का नाम 'सिपारा' रखा गया है. जिसके बाद फैंस में भी बड़ी उत्सुकता देखने को मिल रही है.
अरबाज-शूरा की शादी
अरबाज के लाइफ में शूरा की एंट्री से पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा के साथ एक्टर का तलाक हुआ था. जिसके बाद अरबाज ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी कर ली, और सालों बाद अरबाज ने शूरा के साथ नया जीवन शुरू किया और शूरा ने एक बेटी को जन्म दिया.
यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं, कई लोगों के साथ रहा सुष्मिता सेन का अफेयर, फिर भी बिना शादी के बनीं दो बेटियों की मां
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us