Masti 4 की शूटिंग हुई खत्म, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मिला बड़ा हिंट

Masti 4 Release Date: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, मिलाप जवेरी ने 'मस्ती 4' की स्टार कास्ट की एक फोटो शेयर इसकी रिलीज डेट पर बड़ा हिंट दे दिया है.

Masti 4 Release Date: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, मिलाप जवेरी ने 'मस्ती 4' की स्टार कास्ट की एक फोटो शेयर इसकी रिलीज डेट पर बड़ा हिंट दे दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Masti 4 Shooting over milap Zaveri give big hint regarding release date

Masti 4 Release Date

Masti 4 Release Date: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘मस्ती’ अब एक बार फिर से दर्शकों को हंसी का भरपूर डोज देने के लिए तैयार है. जी हां, ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी धमाकेदार फिल्मों के बाद अब इस सीरीज का चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ भी पूरी तरह शूट हो चुका है. फिल्म की शूटिंग के रैपअप की जानकारी डायरेक्टर मिलाप जवेरी और एक्टर तुषार कपूर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की है.

मिलाप जवेरी ने शेयर की शूटिंग रैपअप की तस्वीरें

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं- जिसमें ऋतेश देशमुख, आफताब शिवदसानी, विवेक ओबेरॉय और तुषार कपूर नजर आ रहे हैं. ये सभी कलाकार सेट पर केक के साथ '4' का पोज देते दिखाई दिए, जिससे फिल्म के चौथे पार्ट की पुष्टि हो गई.

वहीं ये फोटोज शेयर करते हुए मिलाप ने कैप्शन कैप्शन में मिलाप ने लिखा, 'और ये 'मस्ती 4' पर तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत सिंह के लिए एक शेड्यूल रैप. इस साल सिनेमाघरों में कुछ पागल हंसी के लिए तैयार हो जाइए.' जिसके बाद इस पोस्ट से साफ है कि ‘मस्ती 4’ साल 2025 में ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

तुषार कपूर ने जताया आभार

इसके साथ ही तुषार कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शूटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मस्ती 4' उन लोगों के साथ जो पिछले महीने सबसे ज्यादा मायने रखते थे. इस फ्रेंचाइजी में गर्मजोशी से स्वागत के लिए टीम मस्ती का शुक्रिया. मेरे भाई मिलाप जवेरी की दयालुता और काम के लिए जुनून के लिए आभार, और मेरी टीम का भी जो हर मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़ी रही.'

जल्द किया जाएगा रिलीज का ऐलान

गौरतलब है कि ‘मस्ती 4’ साल 2004 में आई सुपरहिट फिल्म ‘मस्ती’ का चौथा सीक्वल है. इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में- ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013), ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं अब ‘मस्ती 4’ प्रोडक्शन स्टेज में है और पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा होते ही जल्द ही इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फराह खान का कुक दिलीप के नाम पर फर्जी अकाउंट को लेकर फूटा गुस्सा, दी ये वार्निंग

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Vivek Oberoi Riteish Deshmukh Milap zaveri Masti 4 Masti 4 Release Date
Advertisment