Farah khan Angry On Cook Dilip Fake Account: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अब व्लॉगिंग की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना ली है. जी हां, साल 2024 में उन्होंने अपने पर्सनल कुक दिलीप के साथ मिलकर कुकिंग व्लॉग शुरू किया, जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई. वहीं फराह खान के साथ-साथ दिलीप की भी बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है. लेकिन इसी लोकप्रियता का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने दिलीप के नाम पर फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाना शुरू कर दिया है, जिसे देखकर फराह खान ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
फराह खान ने फेक अकाउंट बनाने वाले को दी चेतावनी
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फेक अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने फॉलोअर्स को आगाह करते हुए लिखा, 'ये एक फेक अकाउंट है और हम इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर रहे हैं.' इसके साथ ही उन्होंने उस अकाउंट को टैग करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी, 'बेहतर होगा कि आप इसे हटा दें.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/03/sers-2025-08-03-17-25-40.jpg)
जिस अकाउंट का जिक्र किया गया, उसके 50 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स और 244 पोस्ट्स थे. इस अकाउंट ने खुद को ब्लॉगर बताया और फराह खान का नाम भी अपने प्रोफाइल में इस्तेमाल किया था. बाद में इस अकाउंट का नाम बदलकर ‘A1 Blogger’ कर दिया गया और सारी पोस्ट्स हटा दी गईं.
दिलीप के नाम पर बन चुके हैं कई फेक अकाउंट्स
वहीं सोशल मीडिया पर दिलीप के नाम से सैकड़ों फर्जी अकाउंट्स बने हुए हैं, लेकिन जिनके फॉलोअर्स की संख्या इतनी ज्यादा नहीं है जितनी इस खास फेक अकाउंट की थी. इस पर फराह खान ने नाराजगी जताई और फैंस से सतर्क रहने की अपील की.
फराह और दिलीप की जोड़ी है इंटरनेट सेंसेशन
फराह खान ने हाल ही में अजय देवगन के ब्लॉग में बताया कि दिलीप से उनकी मुलाकात 12–13 साल पहले अजय देवगन के घर के बाहर हुई थी. तभी से दोनों के बीच गहरा भरोसा और दोस्ती बन गई.
ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने शेयर किया मिसिंग पोस्ट, लगाई मदद की गुहार, बोलीं- 'वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं'