/newsnation/media/media_files/2025/12/12/masterchef-india-2025-12-12-10-30-12.jpg)
MasterChef India Photograph: (Sony LIV)
MasterChef India: टीवी का फेमस कुकिंग शो मास्टर शेफ इंडिया एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है. कुछ दिनों पहले ही इस शो के जज ने इसके नए सीजन का ऐलान किया था. वहीं, अब इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. सीजन 9 में इस बार कुणाल कपूर (Kunal Kapur) की वापसी ने ऑडियंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. इसके अलावा शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) और रणवीर बरार (Ranveer Brar) तीनों एक साथ शो को जज करते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं, कब से ये शो शुरू होगा और इसके कहां और किस टाइमिंग पर देख सकेंगे.
‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नया प्रोमो जारी
‘मास्टरशेफ इंडिया’ का जो प्रोमो रिलीज किया गया है, उसकी शुरुआत देश के तिरंगे के साथ होती है. ऐसे में ये तो साफ हो गया है कि सीजन 9 (MasterChef India 9) की थीम ‘भारत का गौरव’ है. शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'जब देश इतना आगे बढ़ रहा है, तो देश का स्वाद पीछे क्यों? आ रहा है मास्टरशेफ, दुनिया को परोसने हर प्लेट पर इंडिया.' शो का प्रोमो सोनी लीव चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इससे ये साफ हो गया है कि ये शो सोनी लीव के चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट किया जाएगा.
कब और कितने बजे देख सकेंगे शो?
कुकिंग रियलिटी शो को आप 5 जनवरी 2026 से देख सकेंगे. टीवी पर सोनी टीवी चैनल और ओटीटी पर सोनी लीव पर ये हर रात 9 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा. शो को विकास खन्ना, रणवीर बरार और कुणाल कूपर एक साथ मिलकर जज करेंगे और कंटेस्टेंट्स को चुनौती देते नजर आएंगे. बता दें, अब तक इस शो के 8 सीजन आ चुके हैं. वहीं, 8वां सीजन मैंगलोर के मोहम्मद आशिक ने जीता था. इससे पहले सीजन 7 की विनर नयनज्योति सैकिया रही थी. वहीं, अब देखना होगा कि सीजन 9 में देश के कोने-कोने से कौन लोग आते हैं और अपने स्वाद से जज को इंप्रेस कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें- Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: 'फुल ऑन कपिल शर्मा शो' लगी लोगों को फिल्म, देखें क्या रिव्यू दे रहे दर्शक?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us