MasterChef India 9 में पहुंचा ऐसा कंटेस्टेंट, बिना हाथ के बनाया स्वादिष्ट खाना, जजों ने भी की तारीफ

MasterChef India 9 Contestant: सोनी टीवी का पॉपुलर शो मास्टरशेफ इंडिया अपने 9वें सीजन के साथ वापस आ चूका है. इस बीच ऑडिशन राउंड में आया एक ऐसे कंटेस्टेंट जिसने बिना हाथों से जजों को स्वादिष्ट खाना खिला खुश कर दिया.

MasterChef India 9 Contestant: सोनी टीवी का पॉपुलर शो मास्टरशेफ इंडिया अपने 9वें सीजन के साथ वापस आ चूका है. इस बीच ऑडिशन राउंड में आया एक ऐसे कंटेस्टेंट जिसने बिना हाथों से जजों को स्वादिष्ट खाना खिला खुश कर दिया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
MasterChef 9 ratna tamang without hands contestant impresses judges with his amazing cooking skills

MasterChef 9 Photograph: (Sony Liv)

MasterChef India 9 Contestant: सोनी टीवी का पॉपुलर शो मास्टरशेफ इंडिया अपने 9वें सीजन के साथ वापस आ चूका है और इस बार ऑडिशन राउंड में ही शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर ऑडिशन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन इनमें से एक वीडियो ने सभी को इमोशनल कर दिया. इस वीडियो में एक ऐसे कंटेस्टेंट नजर आए. जिन्होंने बिना हाथों के खाना बनाकर न सिर्फ जजों को बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया. जज विकास खन्ना और रणवीर बरार तक इस कंटेस्टेंट के जज्बे को देखकर खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए.

Advertisment

बिना हाथों से बनाया खाना 

इस कंटेस्टेंट का नाम रतना तमांग है जो नेपाल के काठमांडू से आए हैं. रतना के दोनों हाथ नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वो बेहद आत्मविश्वास के साथ कुकिंग करते दिखाई दिए. कंटेस्टेंट ने अपने हाथ में एक खास हुक लगाया हुआ था, जिसकी मदद से वो सब्जी काटना, नूडल्स बनाना और प्लेटिंग तक कर रहे थे. रतना की स्पीड और फोकस देखकर सेट पर मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. जजों के खाना चखने के बाद उन्होंने ने भी माना की स्वाद हाथों में नहीं सपनों में होता है.

जजों ने भी किया सलाम 

जब जजों ने रतना से पूछा की आपके साथ ये हादसा कैसे हुआ तो रतना ने बताया कि साल 2015 में बिजली का करंट लगने से उन्हें अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े. आगे हादसे के बाद रतना ने बताया कि उनके पास सिर्फ तीन रास्ते थे. रतना ने कहा, 'मेरे पास तीन ऑप्शन थे या तो सुसाइड कर लूं, या भीख मांगू या खाना बनाने का शौक जारी रखूं तो मैंने तीसरा ऑप्शन चुना'. रतना की कहानी सुनकर जजों ने भी उनकी हिम्मत को सलाम किया.

ये भी पढ़ें: Toxic Teaser: यश के बर्थडे से एक दिन पहले 'टॉक्सिक' का नया पोस्टर जारी, जानें कब और कितने बजे रिलीज होगा टीजर?

MasterChef India
Advertisment