'शादी बच्चे को गोद लेने जैसा है', धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल के वायरल पोस्ट से सामने आई उनकी सच्चाई

Yuzvendra chahal post on marriage: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का बीते दिनों तलाक हो गया. दोनों अब पति-पत्नी नहीं रहे. इसी बीच तलाक के एक दिन बाद युजवेंद्र चहल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-21T162939.200

चहल ने शादी को लेकर कही थी ये बात

Yuzvendra chahal post on marriage: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब पति-पत्नी नहीं रहे. दोनों का बीते दिनों बांद्रा के फैमिली कोर्ट में अधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है.  इसकी आधिकारिक पुष्टि चहल की ओर से केस लड़ रहे वकील नितिन कुमार ने भी कर दी है. कोर्ट की हियरिंग खत्म होने के बाद उन्होंने मीडियो से बात करते हुए बताया कि दोनों को कोर्ट ने तलाक की डिग्री दे दी है. इसी बीच अब हाल ही में युजवेंद्र चहल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisment

चहल का पोस्ट हुआ वायरल

युजवेंद्र चहल का जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने शादी को लेकर बात की है. इसके मुताबिक जब एक महिला शादी करती है तो वह अपने पति को गोद लेती है, जिसे उसके माता-पिता बड़े होने के बाद संभाल नहीं सकते, इसलिए शादी कर देते हैं चहल ने लिखा है- 'शादी एक काल्पनिक शब्द है जो बड़े हो चुके बच्चे को गोद लेने जैसा है जो अब अपने मां बाप से नहीं संभल रहा है.' बता दें कि चहल का ये पोस्ट साल 2013 का है, जो उनके तलाक के बाद चर्चा में आ गया है. अब फैंस उके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने चहल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'जब इतना ज्ञान था तो शादी क्यों किए.' एक दूसरे ने लिखा 'शादी तो इनके लिए खिलवाड़ ही है', एक और यूजर ने लिखा, 'शादी को मजाक बना कर रख दिया है', वहीं एक यूजर ने चहल को ट्रोल करते हुए लिखा है- 'पहले ही इनका एजेंडा क्लियर था' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'अब इस पोस्ट का असल मतलब समझ आया है.' इसी तरह से तमाम फैंस चहल के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

New Project - 2025-03-21T162757.676

2020 में की थी दोनों ने शादी

बता दें कि साल 2020 में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने शादी की थी. हालांकि शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटपट होने लगी. रिपोर्ट्स की माने तो भले ही इन्होंने तलाक अभी लिया है, लेकिन ये काफी लंबे वक्त से अलग रह रहे थे.  धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की अफवाहें तब उड़नी शुरू हुई जब दोनों ने अपने सोशल मीडिया से अपनी सभी तस्वीरें हटा दी थीं.

वहीं तलाक की खबरों के बीच ही युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महविश से जुड़ने लगा. दोनों कई मौके पर एक साथ भी कैमरे में कैप्चर हो चुके हैं. जिसके बाद लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि युजवेंद्र चहल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उनका तलाक हुआ है. हालांकि दोनों ने अब तक अपने तलाक होने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- र्मेंद्र ने 11 साल की ईशा को फेंक दिया था, गरम-धरम ने इस वजह से उठाया था ऐसा कदम, बेटी ने किया खुलासा

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Entertainment News in Hindi latest entertainment news yuzvendra chahal Yuzvendra chahal post on marriage dhanashree yuzvendra Viral Post
      
Advertisment